
पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की है। मोहम्मद कैफ का मानना है कि श्रेयस अय्यर ने इस टूर्नामेंट में कई महत्वपूर्ण पारी खेली लेकिन उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड एक बार भी नहीं मिला।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया था। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 48 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी जिसकी वजह से टीम इंडिया ने 252 रन के लक्ष्य को एक ओवर रहते ही हासिल कर लिया।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान मोहम्मद कैफ ने कहा कि,’श्रेयस अय्यर का फॉर्म देखकर मैं भी हैरान रह गया था। उन्होंने ना तो टेस्ट खेला है और ना ही टी20 टीम में उनका नाम है। आप टीम में लगातार नहीं है। मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में शानदार पारी खेलने के बाद अय्यर टीम में सीधा आ गए थे और उन्होंने अपना नेचुरल गेम खेला।
मैं इस बल्लेबाज की इसलिए प्रशंसा करता हूं क्योंकि ऐसे कई खिलाड़ी थे जो नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए थे लेकिन इस क्रम में सिर्फ उन्होंने ही शानदार प्रदर्शन किया। श्रेयस अय्यर आए और उन्होंने अपनी जगह बनाई। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण पारी भी खेली। श्रेयस अय्यर को इस सीरीज में एक बार भी प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड नहीं मिला।’
श्रेयस अय्यर के आंकड़े चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में
बता दें कि, श्रेयस अय्यर ने पांच पारी में 48 के ऊपर के औसत से 243 रन बनाए थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। यही नहीं श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर थे। उनसे ज्यादा रन सिर्फ न्यूजीलैंड के रचित रविंद्र ने बनाए थे। रचित रविंद्र के नाम 263 रन थे।
श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की थी।