चोटिल होने के बावजूद इबादत हुसैन बांग्लादेश टी20 टीम के साथ भारत के लिए हुए रवाना, यहां जाने क्या है पूरा मामला

अक्टूबर 1, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Ebadot Hossain. (Image Source: BCB)

चोटिल तेज गेंदबाज इबादत हुसैन आज यानी 1 अक्टूबर को बांग्लादेश की टी20 टीम के साथ ढाका से इंडिया के लिए रवाना हो चुके हैं। बता दें कि दो मैच की टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से अपने नाम किया। अब इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से हो रही है।

इबादत हुसैन अफगानिस्तान के खिलाफ जुलाई 2023 में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। अभी भी इबादत हुसैन पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन इंचार्ज Shahriar Nafees ने क्रिकबज को बताया कि वो युवा तेज गेंदबाज को सीरीज में भाग लेने के लिए नहीं बल्कि इसलिए भारत भेज रहे हैं ताकि टीम मैनेजमेंट के साथ वो अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखें।

Shahriar Nafees ने 1 अक्टूबर को क्रिकबज को बताया कि, ‘इबादत हुसैन टीम के साथ रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम को जारी रखने के लिए भारत जा रहे हैं। मैं आपको पूरा मामला समझाता हूं। टाइगर्स का प्रोग्राम बंद हो चुका है क्योंकि सभी को अपनी अपनी फर्स्ट क्लास टीम में शामिल होना है और उन्हें रिलीज कर दिया गया है। बांग्लादेश मैनेजमेंट काफी समय से काम कर रहा है। इबादत हुसैन टीम के साथ राष्ट्रीय टीम फिजियो Bayzid भाई और ट्रेनर नाथन केली के साथ जा रहे हैं।

वो वहां पर खेलेंगे नहीं बल्कि अपने रिहैबिलिटेशन को जारी रखेंगे। भारत में गेंदबाजी कोच और बाकी लोग उन पर कड़ी से कड़ी निगरानी रखेंगे। हम सबको पूरा भरोसा है कि युवा खिलाड़ी जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और एक बार फिर से राष्ट्रीय टीम की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे।’

6 अक्टूबर से शुरू हो रही है टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज

बता दें कि, टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से हो रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा जबकि दूसरा दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में। दूसरा मैच 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीसरा और अंतिम टी20 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

मेजबान ने टेस्ट सीरीज को तो अपने नाम कर लिया है और अब वो टी20 सीरीज में भी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। वहीं बांग्लादेश टीम टी20 सीरीज में मेजबान के ऊपर दबाव जरुर डालना चाहेगी।

IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

भारत के लिए सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज-

IPL 2025: मुंबई इंडियंस इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

IPL 2025: वो 6 कैप्ड भारतीय प्लेयर्स जिन्हें अनकैप्ड के रूप में किया जाएगा रिटेन

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 27 हजार रन, टूटा तेंदुलकर का रिकॉर्ड

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इन 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

T20 क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इन 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 600+ स्कोर बनाने वाली टीमें-

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स इन 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8