Today's Latest Bangla Sports News | Sports News in Bengali | MCW Sports

जब खिलाड़ियों ने Icc वर्ल्ड कप में जड़ा शतक लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में रहे नाकाम

सितम्बर 13, 2023

No tags for this post.
Sachin Tendulkar. (Photo by Mark Nolan/Getty Images)

आईसीसी वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में शतक जड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और सभी का यही सपना होता है कि वो इस खास उपलब्धि को जरूर हासिल करें। कई बल्लेबाज यही चाहते हैं कि वो शतक जड़ अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए।

हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए शतक जड़ा लेकिन वो उनको जीत दिलाने में विफल रहे। उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की लेकिन उसके बावजूद विरोधी टीम ने उस मुकाबले में जीत दर्ज की।

आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप में शतक जड़ा लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

5- आमिर सोहेल के 111 रन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1996 में

Aamer Sohail (Pic Source-Twitter)

1996 में पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग विजेता थी और वो अपने 1992 के प्रदर्शन को फिर से दोहराना चाहती थी। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 1996 में काफी अच्छी शुरुआत की और संयुक्त अरब अमीरात और नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की।

लगातार दो मुकाबले जीतने के बाद पाकिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कराची में हुआ। पाकिस्तान टीम के उस समय के कप्तान वसीम अकरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में टीम के सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल ने 139 गेंदों में 111 रनों की तूफानी पारी खेली।

उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 242 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने इस लक्ष्य को 44.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। गैरी कर्सटन ने 44 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान हेन्सी क्रांज ने 45* रनों की नाबाद पारी खेली।

यह भी पढ़े:गिल, शर्मा और कोहली की हुई बल्ले-बल्ले, टॉप 10 बल्लेबाजी रैंकिंग में इन तीनों शेरों ने बनाई अपनी जगह

Related Posts

अक्षर पटेल नहीं हुए फिट तो किसे मिलेगी वर्ल्ड कप की टीम में जगह, इरफान पठान ने दिया अपना जवाब

अश्विन को मिलेगी वर्ल्ड कप टीम में जगह – इरफान पठान अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर में से किसका सेलेक्शन होगा, ये सवाल सबके मन में बना हुआ है। हालांकि इरफान पठान का मानना है कि अक्षर के अनफिट होने पर अश्विन को ही वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाएगा। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स...

“एक खराब मैच और…”- रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस भारतीय क्रिकेटर को लेकर जारी की चेतावनी!

“एक खराब मैच और…”- रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस भारतीय क्रिकेटर को लेकर जारी की चेतावनी!

Team India. (Image Source: Twitter/X) भारत के स्टार तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah ने 27 सितंबर को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में अपने 10 ओवरों में 81...

Bcci के बाद, Icc और कई अन्य पुरुष और महिला क्रिकेटर्स के लिए मैच फीस समानता की शुरुआत करने जा रहे हैं: जय शाह

Bcci के बाद, Icc और कई अन्य पुरुष और महिला क्रिकेटर्स के लिए मैच फीस समानता की शुरुआत करने जा रहे हैं: जय शाह

Jay Shah. (Photo Source: Twitter) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने युवाओं को प्रेरित करने और लैंगिक समानता को आगे बढ़ाने के लिए एक ग्राउंड-ब्रेकिंग कार्यक्रम की शुरुआत में पुरुष और महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन समानता हासिल करने के लिए किए गए...

MCW Sports Subscribe
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador
Generated by Feedzy