This content has been archived. It may no longer be relevant
आईसीसी वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में शतक जड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और सभी का यही सपना होता है कि वो इस खास उपलब्धि को जरूर हासिल करें। कई बल्लेबाज यही चाहते हैं कि वो शतक जड़ अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए।
हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए शतक जड़ा लेकिन वो उनको जीत दिलाने में विफल रहे। उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की लेकिन उसके बावजूद विरोधी टीम ने उस मुकाबले में जीत दर्ज की।
आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप में शतक जड़ा लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
5- आमिर सोहेल के 111 रन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1996 में
Aamer Sohail (Pic Source-Twitter)
1996 में पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग विजेता थी और वो अपने 1992 के प्रदर्शन को फिर से दोहराना चाहती थी। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 1996 में काफी अच्छी शुरुआत की और संयुक्त अरब अमीरात और नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की।
लगातार दो मुकाबले जीतने के बाद पाकिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कराची में हुआ। पाकिस्तान टीम के उस समय के कप्तान वसीम अकरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में टीम के सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल ने 139 गेंदों में 111 रनों की तूफानी पारी खेली।
उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 242 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने इस लक्ष्य को 44.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। गैरी कर्सटन ने 44 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान हेन्सी क्रांज ने 45* रनों की नाबाद पारी खेली।