
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग में भी हमेशा काफी अच्छा रहा है और उन्होंने इस टूर्नामेंट में हमेशा ही अपनी छाप छोड़ी है। रोहित शर्मा को इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा गया है। यही नहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया है।
पिछले काफी समय से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आईपीएल में भाग लेते थे तब उन्हें रोहित शर्मा से काफी डर रहता था।
हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है जिसमें गौतम गंभीर को यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि,’एक खिलाड़ी जिन्होंने मुझे रात भर सोने नहीं दिया है वह ना तो क्रिस गेल है और ना ही एबी डी विलियर्स। वह है रोहित शर्मा। जब भी हम उनके खिलाफ खेलने उतरते थे तो हमें प्लान A और प्लान B के अलावा प्लेन C भी रखना पड़ता था।
आईपीएल में सिर्फ एक ही बल्लेबाज से मुझे डर लगा है और वह है रोहित शर्मा। ऐसा कई बार हुआ है जब मैंने उनकी वीडियो काफी बार देखी है और मेरे दिमाग में यही आया है कि प्लान A सही रहेगा। लेकिन बाद में मुझे और भी योजना बनानी पड़ी है। रोहित शर्मा के खिलाफ मैच खेलने से एक रात पहले मैं हमेशा यही सोचता था कि अगर एक योजना सही नहीं हुई तो हमें दूसरे के तहत खेलना होगा। सुनील नारायण अपने चार ओवर कैसे खत्म करते हैं यह बेहद जरूरी था और अगर मैंने उन्हें पहले गेंदबाजी दे दी तो बाकी 16 ओवर कौन फेंकेगा यह सवाल भी था।’
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है
रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने अपनी जगह पक्की कर ली है। इस टूर्नामेंट में अभी तक टीम इंडिया ने एक मैच में भी हार नहीं झेली है। उन्होंने अपने तीनों ही लीग मैच जीते थे और सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी।
टीम इंडिया को 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को भी अपने नाम किया है।