वर्ल्ड चैंपियंस के लिए मशहूर स्टेडियम में हुए सम्मान समारोह के दौरान पूरा वानखेड़े स्टेडियम जसप्रीत बुमराह के सम्मान में नतमस्तक हो गया। प्रेजेंटर गौरव कपूर ने भीड़ को संबोधित किया और बताया कि वह किस तरह से बुमराह के सामने झुकेंगे और उनका अनुसरण करने के लिए सभी का स्वागत है।
भारत की टी20 विश्व कप जीत के लिए जसप्रीत बुमराह को नमन करते हुए फैंस तुरंत उनका अनुसरण करने लगे। इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने 14 विकेट अपने नाम करते हुए प्रतियोगिता को तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। फाइनल में उनका स्पैल दक्षिण अफ्रीका को हराने में काफी अहम साबित हुआ।
अपने संन्यास को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के तीन दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। जिसके बाद अब बुमराह ने अपने संन्यास पर खुलकर बात की है। बुमराह ने कहा कि उनका अभी टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं, अभी तो उनकी ये शुरुआत है। उनको अभी और आगे जाना है।
इस वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। जब-जब टीम इंडिया को विकेट की दरकरार हुई, तब-तब बुमराह ने टीम को विकेट दिलाया। इस टूर्नामेंट में बुमराह ने 4.17 की इकॉनमी से 15 विकेट अपने नाम किए थे।