
जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच काफी तनातनी हुई थी। तो वहीं, सुरक्षा कारणों की वजह से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया। इसके बाद आईसीसी ने हाइब्रिड माॅडल के तहत शेड्यूल जारी किया। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलती हुई नजर आ रही है।
दूसरी ओर, पाकिस्तान में चैंपियंस ट्राॅफी मैचों के दौरान स्टेडियम में मौजूद सुविधाएं और सुरक्षा को लेकर भी फैंस को सोचने को मजबूर कर दिया। अफगानिस्तान के पाकिस्तान में हुए एक लीग मैच में एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मैदान में घुस गया था।
तो वहीं, अब इस बात को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तीखी आलोचना करते हुए नजर आए हैं। बता दें कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पीसीबी ने कहा था कि सुरक्षा को लेकर सभी क्रिकेट बोर्ड निश्चिंत रहे, किसी को भी कोई परेशानी नहीं होगी।
Sunil Gavaskar ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि अफगानिस्तान मैच में घटी इस घटना को लेकर सुनील गावस्कर ने Sports Today के हवाले से कहा- इस टूर्नामेंट में भी, हम कहते हैं कि जब मैच चल रहा था, तब लोग सुरक्षा का उल्लंघन करने और मैदान पर भागने में सक्षम थे। मुझे लगता है कि यह अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हुआ था। जब आप ऐसी घटनाएं देखते हैं, तो किसी भी सरकार के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान की यात्रा की अनुमति देना लगभग असंभव सा दिखता है।
खैर, आपको जारी टूर्नामेंट के बारे में बताएं तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम थी। तो वहीं, ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड और ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। तो वहीं, आज 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी लीग मुकाबला खेला जा रहा है।