जल्द ही इस हाई प्रोफाइल तमिल फिल्म में नजर आ सकते हैं MS Dhoni, डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने दिए संकेत
दुनियाभर के कुछ मशहूर क्रिकेटरों में शुमार है धोनी
अद्यतन – सितम्बर 3, 2024 3:25 अपराह्न
फेमस फिल्म डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने हाल में संकेत दिए हैं कि उनकी आगामी फिल्म GOAT (Greatest Of All Time) में पूर्व भारतीय कप्तान और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले एमएस धोनी नजर आ सकते हैं। बता दें कि वेंकट की आगामी हाई प्रोफाइल तमिल फिल्म में फेमस एक्टर थालापती उर्फ विजय मुख्य भूमिका में हैं।
तो वहीं यह फिल्म सिनेमाघरों में 5 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली है। हाल में ही इस फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशक वेंकट ने खुलासा किया कि एक सीन है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े मैच का एक हिस्सा प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके बाद कॉलीवुड के उत्साही समर्थकों के बीच इस बात की चर्चा तेज हो गई है।
बता दें कि अपने हालिया मीडिया इंटरव्यू में वेंकट प्रभु ने कहा- हम GOAT मूवी के एक सीन में CSK मैच दिखा रहे हैं, आप जानते हैं कि स्क्रीन पर कौन दिखाई देगा। वेंकट द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सुपर किंग्स टीम के इस सीन में पूर्व भारतीय कप्तान धोनी को देखा जा सकता है। खैर, ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता लगेगा कि फिल्म में धोनी किस सीन में नजर आए हैं।
टाइम ट्रैवल पर आधारित है GOAT फिल्म
दूसरी ओर, आपको इस फिल्म के बारे में बताएं तो इस तमिल फिल्म का बजट करीब 300-400 करोड़ का है। GOAT एक तमिल साइंस-फिक्शन फिल्म है जिसमें टाइम ट्रैवल को शामिल किया गया है। फिल्म में विजय ने पिता और पुत्र दोनों की दोहरी भूमिका निभाई है और उम्मीद है कि फिल्म रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करेगी। फिल्म में प्रभु देवा, स्नेहा, लैला, जयराम और योगी बाबू सहित कई शानदार कलाकार शामिल हैं।
तो वहीं इससे पहले धोनी को लेकर एक हिंदी फीचर फिल्म साल 2016 में M.S. Dhoni: The Untold Story बन चुकी है। इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने लीड रोल में काम किया था। साथ ही हाल में ही धोनी और साक्षी ने एक तमिल फिल्म को प्रोड्यूस किया था, जिसमें थमिलमनी मुख्य भूमिका में थी।