जल्द ही मैदान पर वापसी करते हुए दिख सकते हैं मोहम्मद शमी, वीडियो शेयर कर दिया अपडेट

जुलाई 17, 2024

Spread the love

जल्द ही मैदान पर वापसी करते हुए दिख सकते हैं मोहम्मद शमी, वीडियो शेयर कर दिया अपडेट

चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं मोहम्मद शमी।

Mohammed Shami (Photo Source: Insta)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। पैर में चोट लगने के कारण वह भारतीय टीम से बाहर हैं। हालांकि चोट से रिकवर होने के बाद वो इन दिनों वापसी करने के लिए जोर लगा रहे हैं। इसी बीच तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो बॉलिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि, शमी ने आखिरी मैच पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में खेला था, जहां पर वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे। मोहम्मद शमी की फरवरी में एड़ी की सर्जरी हुई थी। चोट के कारण शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं खेल सके थे, उसके बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग 2024 और आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए। लेकिन अब वो जल्द ही फिर से मैदान पर वापसी करते हुए दिख सकते हैं।

मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ये खास वीडियो

मोहम्मद शमी ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके इस पोस्ट पर कुलदीप यादव और पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कमेंट किया है।तेज गेंदबाज शमी टखने की चोट से उबर चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक पूरी गति से गेंदबाजी शुरू नहीं की है।

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेला था, जहां पर उन्होंने अपनी रफ़्तार भरी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखाए थे। उन्होंने सात मैचों में 24 विकेट चटकाए थे। उसके बाद कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि, वनडे वर्ल्ड कप के दौरान शमी इंजेक्शन लेकर मैदान में खेलने के लिए उतरते थे।

शमी के लगातार टीम से बाहर होने पर टीम मैनेजमेंट ने मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह पर भरोसा दिखाया। तेज गेंदबाज शमी श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से भी बाहर रहेंगे। मेहमान टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आराम दिए जाने की उम्मीद है। ऐसे में सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है