आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 20 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके।
बता दें, एक समय दक्षिण अफ्रीका टीम फाइनल में काफी अच्छी स्थिति में थी और उन्हें अंतिम पांच ओवर में 30 रनों की जरूरत थी। हालांकि हार्दिक पांड्या ने महत्वपूर्ण समय पर दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन का विकेट झटका। इसके बाद उन्होंने डेविड मिलर को भी आउट कर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
आज यानी 4 जुलाई को भारतीय टीम का विजय रथ मुंबई में निकलेगा। भारतीय टीम भी मुंबई पहुंच चुकी है और सभी खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम में तमाम फैंस के सामने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी के साथ नजर आएंगे। इसी के साथ भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए तमाम फैंस को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जमकर चीयर करते हुए देखा गया।
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जब भी मुंबई इंडियंस का मैच होता था तब तमाम फैंस को हार्दिक पांड्या की आलोचना करते हुए देखा जाता था। तमाम भारतीय फैंस हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 के दौरान Boo करते हुए देखा जाता था। हालांकि अब उन्हें फैंस को अनुभवी ऑलराउंडर के लिए चीयर करते हुए देखा गया।
यह रही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की वीडियो:
भारतीय टीम बारबाडोस से रवाना हो चुकी है और अपने देश वापस आ चुकी है। उन्होंने आज यानी 4 जुलाई को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की और टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। यही नहीं तमाम भारतीय खिलाड़ियों ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के अपने अनुभव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काफी रोमांचक बातें बताई।
कुछ ही देर में भारतीय टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचेगी जहां तमाम फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुंबई में ही उनका विजय रथ निकलेगा। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।