
Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 8 देशों के बीच खेले जाने वाले टाॅप टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
तो वहीं, इस टूर्नामेंट के लिए 2017 सीजन के सेमीफाइनलिस्ट बांग्लादेश क्रिकेट टीम भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही है। टूर्नामेंट में बांग्लादेश की कप्तानी नजमुल हसन शंतो करते हुए नजर आएंगे, जबकि टीम अपना पहला मैच 22 फरवरी को भारतीय टीम के खिलाफ दुबई में खेलेगी।
खैर, आज इस आर्टिकल में हम आपको बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बेस्ट बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑल-राउंडर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टीम को पहली बार चैंपियंस ट्राॅफी खिताब जिताने में अहम योगदान निभा सकते हैं। तो आइए इन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:
चैंपियंस ट्राॅफी में बांग्लादेश का बेस्ट बल्लेबाज- Soumya Sarkar

आगामी चैंपियंस ट्राॅफी में बांग्लादेश के लिए अनुभवी सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार टीम के बेस्ट बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। सरकार को चैंपियंस ट्राॅफी के लिए टीम में एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है। सरकार के साथ तंजिद हसन बांग्लादेश के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
तो वहीं, वनडे फाॅर्मेट में सरकार के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने 75 मैचों में 32.81 की औसत और 96.54 के स्ट्राइक रेट से कुल 2198 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी के बल्ले से 13 अर्धशतक और 3 शतक भी देखने को मिले हैं।
चैंपियंस ट्राॅफी में बांग्लादेश का बेस्ट गेंदबाज- Mustafizur Rahman

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान चैंपियंस ट्राॅफी में टीम के लिए बेस्ट गेंदबाज साबित हो सकते हैं। 31 वर्षीय गेंदबाज ने बांग्लादेश के लिए कई आईसीसी टूर्नामेंट और द्विपक्षीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है।
साथ ही डेथ ओवर्स में रहमान का वैरिएशन चैंपियंस ट्राॅफी में बांग्लादेश की एक बड़ी संपत्ति है। रहमान ने बांग्लादेश के लिए खेले गए 107 वनडे मैचों में 25.88 की औसत और 5.17 की इकाॅनमी से कुल 172 विकेट अपने नाम किए हैं।
चैंपियंस ट्राॅफी में बांग्लादेश का बेस्ट ऑलराउंडर- Mehidy Hasan Miraz

2014 अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की कमान संभालने वाले मेहदी हसन मिराज ने अपने शानदार खेल के दम पर महज 1 साल के भीतर ही टीम के लिए इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था। तो वहीं, आगामी चैंपियंस ट्राॅफी में मिराज बांग्लादेश टीम के लिए बेस्ट ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं।
मिराज ने कई द्विपक्षीय सीरीज में हरफनमौला प्रदर्शन करके बांग्लादेश को जीत दिलाई है। खबर लिखे जाने तक मिराज बांग्लादेश के लिए 103 वनडे मैचों में 2081 रन बनाने के साथ 110 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं।