आज यानी 24 अगस्त को भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। शिखर धवन का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्हें दुनिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में गिना जाता है। शिखर धवन ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2022 के वनडे सीरीज में खेला था।
इस वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में शिखर धवन बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे और सिर्फ 18 रन ही बना पाए थे। उनका इस वनडे सीरीज का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 8 रन का रहा था। ढाका में खेले गए पहले वनडे में शिखर धवन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे थे। पहले वनडे में शिखर धवन सिर्फ सात रन ही बना पाए थे और उन्हें मेहदी हसन ने आउट किया था। इस मैच में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे जिसके बाद दूसरे वनडे में शिखर धवन ने विराट कोहली के साथ ओपनिंग की थी।
दूसरे वनडे में शिखर धवन ने सिर्फ 8 रन बनाए और मुस्तफिजुर रहमान का शिकार हुए। इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे चट्टाग्राम में खेला गया था। इस मैच में अनुभवी बल्लेबाज तीन रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे। शिखर धवन ने भारत की ओर से 167 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 44.11 के औसत और 90 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 6793 रन बनाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 17 शतक भी जड़े हैं।
शिखर धवन ने अपने संन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर साझा की वीडियो
शिखर धवन ने अपने संन्यास की घोषणा वीडियो के जरिए की। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की जिसमें शानदार सलामी बल्लेबाज ने कहा कि, ‘यह जरूरी है कि अब जिंदगी में आगे बढ़ाने के लिए पन्ने को बदलना है। और इसीलिए मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। मेरे दिल में इस बात का सुकून रहेगा कि मैंने काफी लंबे समय तक भारत की ओर से क्रिकेट खेला है।
मैंने खुद से कहा कि आपको इस बात के लिए बिल्कुल भी उदास नहीं होना चाहिए कि आप भारत के लिए अब कभी नहीं खेल पाएंगे लेकिन इस बात के लिए खुश होना चाहिए कि आपने अपने देश की ओर से भाग लिया है।’
167 वनडे मुकाबलों के अलावा शिखर धवन ने 34 टेस्ट और 68 टी20 मुकाबलों में भी भाग लिया है। उन्होंने इन दोनों प्रारूपों को मिलाकर कुल 4074 रन बनाए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए देखा गया था। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में वो दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पहले स्थान पर विराट कोहली है। धवन ने आईपीएल में 222 मुकाबलों में 6769 रन बनाए हैं।