जायसवाल-गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से जीता भारत, चौथे T20I में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से मिली करारी शिकस्त
यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रनों की पारी खेली
अद्यतन – जुलाई 13, 2024 7:44 अपराह्न
भारत और जिंबाब्वे के बीच हरारे क्रिकेट स्टेडियम में चौथा टी20 मुकाबला खेला गया, जहां शुभमन गिल एंड कंपनी ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 3-1 की बढ़त हासिल करते हुए इसे अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 153 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा, जिसे यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के शानदार पारियों की बदौलत मेन इन ब्लू ने आसानी से हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, फैसला सही साबित नहीं हुआ और जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाजों मधेवेरे व मारूमनी ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। दोनों क्रमश: 25 व 32 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद के बल्लेबाजों में कप्तान सिकंदर रजा ही कुछ रन बटोर सकें।
उन्होंने 28 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इस तरह जिम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का स्कोर बनाया। भारत की ओर से खलील अहमद ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए।
सलामी जोड़ी की शानदार बल्लेबाजी
153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और टीम की जीत सुनिश्चित की।
दोनों बल्लेबाज अंत तक नाबाद रहे और भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 15.2 ओवर में 156 रन बनाकर मैच जीत लिया। जायसवाल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं गिल ने 39 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 58 रन बनाए।
इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 से बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला कल 14 जुलाई को हरारे में ही खेला जाएगा।