भारत का जिंबाब्वे दौरा 6 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस दौरे के लिए भारतीय टीम की भी घोषणा हो चुकी है। भारतीय टीम की कप्तानी बेहतरीन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है। इस दौरें में 5 मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
आज यानी 2 जुलाई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं ने जिंबाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए तीन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की घोषणा की है। पहले दो टी20 मुकाबलों में संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को शामिल किया गया है।
हाल ही में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम किया। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली, रोहित शर्मा और अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यही वजह है कि आगामी जिंबाब्वे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है।
हर्षित राणा की बात की जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। साई सुदर्शन ने भी गुजरात टाइटंस की ओर से महत्वपूर्ण रन बनाए थे। जितेश शर्मा का अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भी काफी अच्छा रहा है और उन्हें पहले दो टी20 मुकाबलों में भारतीय प्लेइंग XI में भी देखा जा सकता है।
यह रहा भारतीय स्क्वॉड पहले दो टी20 मुकाबलों के लिए:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा, हर्षित राणा।
आगामी सीरीज को भी भारतीय टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। भारत के खिलाफ मेजबान टीम की कप्तानी सिकंदर रजा करेंगे। जिंबाब्वे ने भी आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।