जितेश शर्मा क्यों हुए थे आईपीएल 2024 में फ्लॉप, अब किया बड़ा खुलासा
जितेश ने भारत की ओर से 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14.28 की औसत और 147.05 के शानदार स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं।
अद्यतन – अक्टूबर 21, 2024 9:15 अपराह्न
भारतीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और इस कारण से उन्हें टीम इंडिया में मौके भी मिले। हालांकि, 2024 आईपीएल में जितेश 12 पारियों में सिर्फ 187 रन ही बना सके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 131.6 का रहा।
अब इस बीच जितेश ने खुलासा किया है वह टूर्नामेंट के दौरान टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर काफी सोच रहे थे, जिस कारण से उनका प्रदर्शन आईपीएल 2024 में निराशाजनक रहा। उन्होंने यह भी बताया कि वह भारत की योजनाओं में थे, लेकिन टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाजों के अधिक होने के कारण उन्हें मौका नहीं मिला।
जितेश ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा, “जब आईपीएल शुरू हुआ, तो मैं वर्ल्ड कप के बारे में बहुत सोच रहा था और शायद इसीलिए मैं दिए गए मैच पर अधिक फोकस नहीं कर पाया।”
मैं भी उन दोनों को ही प्राथमिकता देता- जितेश शर्मा
उन्होंने कबूल किया कि, “मुझे इसे स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है। जो है, वो है। मैं स्पष्ट रूप से नहीं सोच सका, क्योंकि वर्ल्ड कप चयन मेरे दिमाग में था। जिस क्षण टीम चुनी गई, मेरी बल्लेबाजी बहुत बेहतर हो गई। मुझे अधिक खुलेपन का एहसास हुआ, मुझे पता था कि मैं टीम में नहीं हूं, क्योंकि मुझे पता था कि मुझे फोकस करना होगा और रन बनाने होंगे। इसलिए मैं टूर्नामेंट के अंत तक 2-3 अच्छी पारियां खेलने में कामयाब रहा था।”
जितेश शर्मा ने आगे कहा कि, “अगर मैं चयनकर्ता होता, तो मैं उस समय खुद को नहीं चुनता क्योंकि ऋषभ पंत ने वापसी की और खुद को साबित किया और संजू भाई जिस फॉर्म में थे, मैं खुद को नहीं चुनता। मैं भी उन दोनों को ही प्राथमिकता देता।”
बता दें कि जितेश ने भारत की ओर से 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14.28 की औसत और 147.05 के शानदार स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं। उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। आईपीएल 2023 में जितेश शर्मा ने 156.06 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए थे।