1) BCCI ने दिया गौतम गंभीर को झटका, फील्डिंग कोच के लिए बोर्ड ने ठुकराया जोंटी रोड्स का नाम
हाल ही में सामने आए एक रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने पूर्व भारतीय ओपनर की बॉलिंग कोच और फील्डिंग कोच के रूप में पहली पसंद को ठुकरा दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार अब बोर्ड ने फील्डिंग कोच के रूप में गंभीर की पसंद जॉन्टी रोड्स को भी ठुकरा दिया है। रोड्स की साख पर कोई संदेह नहीं है। उनकी गिनती आज भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में की जाती है। इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज आईपीएल में विभिन्न टीमों से जुड़े रहे हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स में गंभीर के साथ काम किया है।
2) Hardik Pandya के संग कौन है ये मिस्ट्री गर्ल, एक वीडियो ने लगाई सोशल मीडिया पर आग
पिछले कुछ दिनों से हार्दिक पांड्या किसी ने किसी वजह से लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर हर रोज हार्दिक पांड्या का पत्नी नताशा स्टेनकोविच संग तलाक की खबरें सामने आते रहती है। इन सब के बीच हार्दिक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ नजर आ रहे हैं। इस ‘मिस्ट्री गर्ल’ का नाम प्राची सोलंकी है जो एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर होने के साथ-साथ पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट भी है। प्राची ने ही हाल में सोशल मीडिया पर हार्दिक संग एक वीडियो शेयर किया था।
3) जेम्स एंडरसन ने करियर के आखिरी मैच में टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा… 100 सालों तक कोई नहीं तोड़ पाएगा!
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का रोमांच जारी है। अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेल रहे हैं। अपने करियर में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले एंडरसन ने आखिरी मैच में भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जेम्स एंडरसन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50,000 गेंदों का रिकॉर्ड है। वह ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के चौथे और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले और शेन वॉर्न यह कारनामा कर चुके हैं।
4) गौतम गंभीर के बाद कौन होगा KKR का अगला मेंटोर?? रेस में ये खिलाड़ी है सबसे आगे
भारत के नए हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर की नियुक्ति का मतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास अगले सीजन के लिए उनके पास मेंटोर नहीं होगा। इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि केकेआर मैनेजमेंट पहले से ही गंभीर के रिप्लेसमेंट की तलाश में है। द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केकेआर के मेंटर के रूप में गंभीर की जगह लेने की दौड़ में दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी के पूर्व कोच जैक्स कैलिस सबसे आगे हैं।
5) “मैं इंजरी और वर्कलोड मैनेजमेंट में विश्वास नहीं रखता”- हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने अपने इस बयान से मचाई सनसनी
श्रीलंका सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले गंभीर ने साफ तौर पर कहा है कि कोई खिलाड़ी अगर चोटिल होता है, तो वह रिकवर होकर वापसी कर सकता है, लेकिन उसे इंजरी और वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर बार-बार ब्रेक नहीं दिया जाएगा। टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘देखिए एक चीज को लेकर मेरा विश्वास बहुत ज्यादा है कि अगर आप खेल सकते हैं, तो आपको तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए।
6) अगर विराट कोहली पाकिस्तान आते हैं, तो वे भारत के प्यार और आतिथ्य को भूल जाएंगे- शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी का मानना है कि अगर भारत पाकिस्तान में खेलता है तो इससे न केवल दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध मजबूत होंगे, बल्कि उनके देश के फैंस को विराट कोहली को खेलते हुए देखने का मौका भी मिलेगा। कोहली ने पाकिस्तान को छोड़कर लगभग पूरी दुनिया में क्रिकेट खेला है। उनके वहां खेलने की संभावना हमेशा फैंस को उत्साहित करती है क्योंकि सीमा पार कोहली के बहुत से फैंस हैं।
7) सचिन-विराट को कुछ नहीं समझते Suresh Raina, उनको तो बस Dhoni ही बेस्ट लगते हैं
Suresh Raina और Dhoni की दोस्ती के किस्से पूरे क्रिकेट जगत में मशहूर हैं, आए दिन रैना अपने पक्के दोस्त माही की तारीफ पर तारीफ करते रहते हैं। इसी कड़ी में मिस्टर IPL रह चुके रैना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बार फिर से उन्होंने धोनी को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है कि हर कोई हैरान रह गया है।
Team India को टी20 वर्ल्ड कप जीते 2 हफ्ते हो गए हैं, उसके बाद भी हर दिन कोई ना कोई पूर्व खिलाड़ी इस जीत को लेकर अपनी राय या बयान दे ही देता है। इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी VVS Laxman का भी बयान सामने आया है, जिन्होंने इस खिताबी जीत को लेकर काफी कुछ बोला है।
9) Gautam Gambhir ने रखी BCCI के सामने नई डिमांड, कोचिंग स्टाफ में अपने करीबी को करना चाहते हैं शामिल
जब से Gautam Gambhir टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से उनको लेकर नई-नई खबरें सामने आ रही है। इन सब में सबसे ज्यादा खबरें कोचिंग स्टाफ से जुड़ी मांग को लेकर आ रही है, इसी कड़ी में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक अब BCCI के सामने गेंदबाजी कोच के लिए एक नया नाम सामने रखा है।
10) वेकेशन पर भी KL Rahul का टीम इंडिया के मुकाबलों पर था फोकस, बल्लेबाज ने शेयर की खास तस्वीर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का इस बार KL Rahul हिस्सा नहीं थे, IPL 2024 में राहुल का दमदार प्रदर्शन रहा था लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी का मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम में चयन नहीं हुआ था। इस बीच अब राहुल ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें से एक तस्वीर काफी ज्यादा खास है।