जुलाई 26- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

जुलाई 26, 2023

No tags for this post.
Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Harmanpreet Kaur, Rishabh Pant & Team India (Photo Source: Twitter)

1) हरमनप्रीत कौर को 2 इंटरनेशनल मैचों के लिए किया गया सस्पेंड

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे मैच भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर के चलते काफी सुर्खियों में रहा था। उस मैच के बाद आईसीसी ने खराब रवैए के लिए हरमनप्रीत कौर पर जुर्माना भी लगाया था। लेकिन अब आईसीसी ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें दो मैचों के लिए बैन कर दिया है।

2) बीसीसीआई ने 2023-24 सीजन के लिए किया टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की टूर्स, फिक्स्चर और तकनीकी समिति ने आज यानी 25 जुलाई को घरेलू सत्र 2023-24 के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस साल भारत अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलेगा। इसके बाद नए साल की शुरुआत में अफगानिस्तान भारत का दौरा करेगी। वहीं इस सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी।

3) ‘नो-चिल्ड्रन नियम’ की वजह से बिस्माह मारूफ ने एशियन गेम्स से वापस लिया अपना नाम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी एशियन गेम्स 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। पाकिस्तान ने अपनी टीम में कई शानदार खिलाड़ियों को शामिल किया है लेकिन इस टूर्नामेंट में पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ खेलती हुई नजर नहीं आएंगी। दरअसल टूर्नामेंट में नो-चिल्ड्रन नियम रखने का फैसला किया है और इसी वजह से बिस्माह मारूफ ने एशियन गेम्स से अपना नाम वापस ले लिया है।

4) डर्बीशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को डर्बीशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने 2024 सीजन के पहले हाफ के लिए एक विदेशी खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जोड़ा है। बता दें कि 31 साल के आमिर अब आगामी सीजन में टीम की ओर से काउंटी चैंपियनशिप और टी-20 ब्लास्ट में खेलते हुए नजर आएंगे।

5) वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को लेकर कपिल देव ने दिया बड़ा बयान

वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में बहुत ही कम समय बचा है और इससे पहले टीम इंडिया से फैंस को बहुत सी उम्मीद होंगी। दूसरी ओर वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है। कपिल देव ने कहा- मैं नहीं जानता है कि ये वर्ल्ड कप भारत के लिए कैसा जाने वाला है। उन्होंने (बीसीसीआई) अभी तक वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा नहीं की है। भारत खिताब जीतने का प्रबल दावेदार होगा, जैसा कि पिछले लंबे समय से होता आ रहा है।

6) ईशान किशन अचानक से इतना इमोशनल क्यों हो गए?

लंबे समय के इंतजार के बाद युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को टेस्ट में मौका मिला है, जहां ये खिलाड़ी हर टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ होता था। लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिलता था, इस बार कप्तान रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ईशान को डेब्यू कैप थमा दी और अब टेस्ट सीरीज खत्म होते ये खिलाड़ी इमोशनल हो गया।

7) रांची की सड़कों पर Rolls Royce चलाते आए नजर, वीडियो हुआ वायरल

भारतीय टीम के पूर्व और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को कार और बाइक से कितना प्यार है ये किसी से छिपा नहीं है। इस बीच धोनी हाल ही में रांची में 1980 विंटेज रॉल्स रॉयस (Vintage Rolls Royce) चलाते हुए नजर आए। उनका यह वीडियो किसी फैन सोशल मीडिया पर डाला जो काफी वायरल हो रहा है।

8) रवींद्र जडेजा और धोनी के रिश्ते को लेकर अम्बाती रायडू ने दिया बड़ा बयान

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मध्य में रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से हटा दिया गया था जिसके बाद ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही थी कि अनुभवी ऑलराउंडर और महेंद्र सिंह धोनी के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही है। इस पूरी चीज को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने बड़ा खुलासा किया है। अंबाती रायडू के मुताबिक जडेजा को कभी भी महेंद्र सिंह धोनी से कोई भी परेशानी नहीं थी।

9) ईशान किशन के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं वसीम जाफर

भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। लेकिन नंबर-3 पर शुभमन गिल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। शुभमन गिल के बैटिंग पोजिशिन को लेकर इस वक्त खूब चर्चा चल रही है। लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट कमेंटटेटर वसीम जाफर को लगता है कि, शुभमन गिल किसी भी पोजिशिन पर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। वहीं वसीम जाफर का यह भी कहना है कि नंबर-3 बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल मौके का फायदा नहीं उठा पाए।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8