This content has been archived. It may no longer be relevant
1) इस बार वर्ल्ड कप 2023 में ई-टिकट का नहीं होगा कोई महत्व
वर्ल्ड कप 2023 से पहले सभी फैंस टूर्नामेंट में होने वाले मैचों के लिए टिकट का इंतजार कर रहे हैं। उसी टिकट को लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा है कि इस मेगा इवेंट के लिए ई-टिकट का कोई प्रावधान नहीं होगा। तमाम प्रशंसकों को स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए फिजिकल टिकट ले जाना होगा। वो अपने टिकट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे लेकिन इसके बाद उन्हें फिजिकल टिकट लेना होगा।
2) डेविड वॉर्नर के करियर को लेकर ग्लेन मैक्ग्रा ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्रा ने कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर को लेकर कहा है कि द ओवल में जारी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांचवा टेस्ट मैच उनके टेस्ट करियर का आखिरी मैच साबित हो सकता है। गौरतलब है कि डेविड वाॅर्नर का बल्ला पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। जारी एशेज सीरीज में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
3) लाइव मैच में इंग्लिश फैन्स ने रिकी पोंटिंग पर फेंके अंगूर
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिद्वदिता केवल मैदान तक ही सीमित नहीं है। फैन्स भी अपने घरेलू टीमों के लिए जबरदस्त तरीके से सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं और कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। चल रहे एशेज 2023 में भी ऐसा ही देखने को मिला है। जहां ओवल में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन खेल समाप्त होने पर रिकी पोंटिंग के साथ इंग्लिश फैन्स ने बदतमीजी की। इस बीच पहले दिन के खेल समाप्ति के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग मुकाबले को लेकर अपनी राय दे रहे थे। तभी कुछ इंग्लिश फैन्स ने उनके ऊपर कुछ अंगूर फेंके।
4) वेस्टइंडीज पर जीत के बाद ईशान किशन ने शेयर की खास तस्वीरें
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में 5 विकेट से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं भारत की जीत के बाद ईशान किशन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें साझा की है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘Onto the next one 🇮🇳’।इन तस्वीरों में ईशान किशन नजर आ रहे हैं, साथ में टीम के अन्य खिलाड़ी भी है।
5) अर्जुन तेंदुलकर के सिक्स पैक विराट कोहली को देते हैं कड़ी टक्कर
युवा भारतीय क्रिकेटर और जूनियर तेंदुलकर के नाम से मशहूर अर्जुन तेंदलुकर इन दिनों क्रिकेट से काफी दूर नजर आ रहे हैं। लेकिन क्रिकेट से दूर होने के बावजूद वो अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं। वो समय-समय पर कसरत के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। बता दें कि अर्जुन ने हाल में ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाई है, जिसमें उनके सिक्स पैक नजर आ रहे हैं। अर्जुन के इस फोटो को देखकर लग रहा है कि जैसे उनके सिक्स पैक विराट कोहली से भी खास हैं।
6) रवींद्र जडेजा ने कुलदीप यादव के नए हेयरस्टाइल का जमकर उड़ाया मजाक
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में आसान जीत दर्ज करने के बाद बाद बीसीसीआई ने जडेजा और कुलदीप की बातचीत का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों काफी मजाकिया लहजे में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जडेजा कुलदीप के हेयरस्टाइल को लेकर उन्हें चिढ़ाते हुए देखे गए। बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने चाइनामैन गेंदबाज को चिढ़ाते हुए कहा, बारबाडोस के इस गर्म मौसम में कुलदीप भारत से अपने साथ एक कूल हेयरस्टाइल लेकर आए हैं।
7) रियान पराग के हरफनमौला खेल ने देवधर ट्रॉफी में ईस्ट जोन को नाॅर्थ जोन पर दिलाई 88 रनों से बड़ी जीत
देवधर ट्राॅफी 2023 में आज 28 जुलाई, शुक्रवार को 7वां मैच नाॅर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में ईस्ट जोन ने रियान पराग के हरफनमौला खेल की बदौलत नाॅर्थ जोन के खिलाफ 88 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। तो वहीं पराग ने इस प्रकार का प्रदर्शन कर अपने आलोचकों को करारा जबाव दिया है। बता दें कि मैच में पराग ने 131 रनों की पारी के अलावा गेंदबाजी में भी चार विकेट भी अपने नाम किए।
8) बाबर आजम ने नन्हे फैन को गिफ्ट की जर्सी, फिर भी फैंस ने उन्हें कर दिया ट्रोल
बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 222 रनों से हराया। मैच के बाद बाबर आजम ने अपनी जर्सी एक प्रशंसक को गिफ्ट के रूप में दे दी, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। पाकिस्तानी कप्तान के जेस्चर को देखकर फैन्स उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। हालांकि, बाबर ने अपनी जर्सी उतारी तो उन्होंने अंदर जो बनियान पहनी हुई थी, उसे देखकर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
9) एशियन गेम्स में खेलती हुई नजर आ सकती है हरमनप्रीत कौर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर आगामी एशियन गेम्स में तभी भाग ले सकेंगी अगर भारत 23 सितंबर से हांगझोउ में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्का कर लेगा। बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में हरमनप्रीत कौर का व्यवहार काफी निराशाजनक था और इसी वजह से आईसीसी के तहत उन्हें 4 डिमैरिट अंक मिले और साथ ही उन पर दो मुकाबलों का बैन लगा दिया गया।