जब मोईन अली ने 2014 में अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया था तब जेम्स एंडरसन 31 साल के थे। मोईन अली ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है लेकिन जेम्स एंडरसन अभी भी इंग्लैंड की ओर से खेल रहे हैं और काउंटी चैंपियनशिप में लगातार विकेट ले रहे हैं। जेम्स एंडरसन का प्रदर्शन क्रिकेट के सभी प्रारूपों में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है।
हाल ही में मोईन अली ने जेम्स एंडरसन की जमकर प्रशंसा की है। बता दें, वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद जेम्स एंडरसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि इससे पहले मोईन अली ने अपने टीम के साथी की जमकर तारीफ की है। मोईन अली ने यह भी कहा कि वो काफी लकी है कि उन्होंने जेम्स एंडरसन के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया।
मोईन अली ने याहू स्पोर्ट्स के अपने कॉलम पर लिखा कि, ‘एक समय था मेरे टेस्ट करियर का जब मैं ड्रेसिंग रूम में बैठकर चुपचाप से चीजों को देखा था। मैं अपने आप को काफी लकी मानता हूं कि मैंने इंग्लिश टीम में जेम्स एंडरसन के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया।’
काफी शर्म आ रही है कि उनका करियर भी अब खत्म हो रहा है: मोईन अली
अनुभवी ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, ‘काफी शर्म की बात है कि इसका भी अंत हो रहा है। 42 साल की उम्र में भी जेम्स एंडरसन शानदार तरीके से गेंदबाजी कर रहे हैं और विकेट ले रहे हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने लंकाशायर के लिए 7 विकेट हॉल लिया। अगर एंडरसन पूरी गर्मी खेलते तो वो और ज्यादा विकेट लेते।’
बता दें, जेम्स एंडरसन ने अभी तक टेस्ट में 700 विकेट लिए हैं। जेम्स एंडरसन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिना जाता है और ऐसे कई रिकॉर्ड्स हैं जो उन्होंने बनाए भी हैं और तोड़े भी हैं। सिर्फ मोईन अली नहीं इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ियों ने भी जेम्स एंडरसन को लेकर अपना-अपना पक्ष रखा है। ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ रही है कि जेम्स एंडरसन बहुत जल्द इंग्लैंड टीम में एक अलग भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते है।