जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पछाड़ सकते हैं: माइकल वॉ

जुलाई 22, 2024

Spread the love
Joe Root and Sachin Tendulkar. (Photo Source: Getty Images)

पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी माइकल वॉ का मानना है कि अनुभवी बल्लेबाज जो रूट सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। बता दें, हाल ही में जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अपना 32वां टेस्ट शतक जड़ा।

अपनी इस पारी के दौरान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपाल को पछाड़कर आठवां स्थान अपने नाम किया। उन्होंने 142 टेस्ट मैच में 11940 रन बना लिए हैं। सचिन तेंदुलकर की बात की जाए तो उन्होंने 200 टेस्ट में 15921 रन बनाए हैं।

माइकल वॉ ने टेलीग्राफ के अपने कॉलम पर लिखा कि, ‘जो रूट आने वाले कुछ महीनों में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और मुझे ऐसा लगता है कि वो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। पिछले कुछ समय से जो रूट काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और तेजी से भी रन बना रहे हैं। जो रूट का प्रदर्शन और भी बेहतर होता जा रहा है।’

एलिस्टर कुक के रिकॉर्ड को भी तोड़ने पर होगी जो रूट की निगाहें

बता दें, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने 33 टेस्ट शतक जड़े हैं। वहीं जो रूट ने अभी तक 32 टेस्ट शतक जड़ दिए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जो रूट इस रिकॉर्ड को जरूर तोड़ना चाहेंगे। यही नहीं जो रूट इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में एलिस्टर कुक से 532 रन पीछे है। इस रिकॉर्ड को तोड़ने पर भी जो रूट की निगाहें जरूर होगी।

तीन मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से आगे है। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी जबकि दूसरे टेस्ट को मेजबान ने 241 रनों से अपने नाम किया। इंग्लैंड का प्रदर्शन अभी तक इस सीरीज में काफी अच्छा रहा है और तीसरे टेस्ट को भी टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। जो रूट अपने इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहेंगे।

5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी

IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप

IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज

आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं?

चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही

4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच

MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड

IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है