टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम सुपर 8 में नहीं पहुंच पाई थी, जिसके बाद से टीम के कप्तान बाबर आजम की काफी आलोचना हो रही है। बाबर आजम समेत पूरी टीम को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। इन सबके के बीच बाबर आजम को लेकर एक और चौंकाने खुलासा हुआ है। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले राउंड से बाहर होने के बाद कप्तान बाबर आजम पर अब मैच फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यूएसए के खिलाफ मैच हारने के लिए बाबर को महंगे-महंगे गिफ्ट मिले हैं। यह आरोप और किसी ने नहीं बल्कि उन्हीं के देश के सीनियर पत्रकार मुबाशिर लुकमान ने लगाए हैं। उनका बाबर आजम पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।
पाकिस्तानी पत्रकार ने बाबर आजम पर लगाए मैच फिक्सिंग के आरोप
बता दें, पाकिस्तान को टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में यूएसए के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। इस मैच में टीम सुपर ओवर में हारी थी। इसके बाद भारत से मिली हार के बाद उनके लिए अगले राउंड के दरवाजे लगभग बंद हो गए थे। इसी बीच लुकमान ने वीडियो में बाबर पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान के कप्तान को अंतरराष्ट्रीय मैच हारने के बदले महंगे गिफ्ट मिले हैं।
लुकमान का संदेह उस वक्त और बढ़ गया जब पाकिस्तान ने अमेरिका के खिलाफ हार का सामना किया और आयरलैंड के खिलाफ भी जैसे तैसे करीबी मैच जीता। उनका दावा है कि बाबर की ऑडी ई-ट्रॉन, जिसके बारे में क्रिकेटर ने कहा कि यह उनके भाई की ओर से गिफ्ट है, वो उन्हें संदिग्ध सट्टेबाजों से मिली थी, जबकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दुबई में अपार्टमेंट भी मिले हैं।
क्रिक मेट नामक एक ट्विटर यूजर ने लुकमान का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे एक पॉडकास्ट के दौरान बाबर पर यह आरोप लगा रहे है। पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने की आखिरी उम्मीद यूएसए बनाम आयरलैंड मैच पर टिकी थी, अगर उस मैच में आयरलैंड जीत जाता तो पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीद बढ़ जाती, मगर बारिश ने पाकिस्तान के सभी अरमानों पर पानी फेर दिया। ग्रुप-ए से भारत के साथ यूएसए ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया।