टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से वेस्टइंडीज हुआ बाहर, सुपर-8 में दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट से हराया

जून 24, 2024

Spread the love
WI vs ENG (Photo Source: Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 50वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ-ल्युइस नियम के तहत 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। टार्गेट का पीछा करते हुए जब साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 ओवर में 15/2 था, तभी बारिश आ गई। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रनों का टार्गेट मिला। प्रोटियाज टीम ने इस लक्ष्य को 16.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

WI vs ENG: इस मैच में फ्लॉप रहे विंडीज के बल्लेबाज

मुकाबले की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी काफी ज्यादा खराब रही। टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर सिर्फ 135 रन ही बना सकी। रोस्टन चेज ने कैरेबियाई टीम के लिए सर्वाधिक 42 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली। उनके अलावा काइल मेयर्स ने 34 गेंद पर 35 रन बनाए।

हालांकि बाकी बल्लेबाज इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और इसी वजह से टीम ज्यादा रन नहीं बना पाई। आंद्रे रसेल ने आखिर के ओवरों में दो छक्के जरुर लगाए थे लेकिन एनरिक नॉर्खिया ने डायरेक्ट हिट के जरिए उन्हें रन आउट कर दिया और इससे वेस्टइंडीज के बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीदों पर पानी फिर गया।४

WI vs SA: जैसे-तैसे मिली दक्षिण अफ्रीका को जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। सिर्फ 15 रन के स्कोर पर ही उनके दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। एडन मार्करम ने 18 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 27 गेंद पर 29 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 10 गेंद पर 22 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश जरूर की।

हालांकि इन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कैरेबियाई टीम ने वापसी कर ली थी लेकिन इसके बावजूद वो मुकाबला नहीं जीत पाए। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने 3 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज का टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। ग्रुप 2 से दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है