टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले कुलदीप यादव, मिला खास तोहफा
सीएम योगी ने कुलदीप यादव को गिफ्ट भी दिया
अद्यतन – जुलाई 8, 2024 7:42 अपराह्न
टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने-अपने घर पहुंच गए हैं और होमटाउन में भी उनका जोरदार स्वागत हुआ है। इस बीच भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव भी अपने घर कानपुर पहुंच गए हैं, जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। वहीं घर पहुंचने के बाद कुलदीप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
कुलदीप सीएम योगी से मिलने के लिए आज लखनऊ पहुंचे थे। उन्होंने सीएम के सरकारी आवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की। सीएम ने कुलदीप के साथ मुलाकात की एक तस्वीर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा की है। साथ में उन्होंने कैप्शन लिखा है, “T-20 विश्वकप 2024 की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य कुलदीप यादव जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।” बता दें कि सीएम ने कुलदीप यादव को गिफ्ट भी दिया।
ये रहा सीएम योगी का पोस्ट
कुलदीप यादव ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। टूर्नामेंट की शुरुआत में कुलदीप को मौका नहीं मिला था, लेकिन सुपर-8 से उन्हें लगातार मौके मिले। इसके बाद कुलदीप ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। टूर्नामेंट के 5 मैचों में कलाई के स्पिनर ने 10 विकेट हासिल किए थे।
इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया 4 जुलाई को भारत पहुंची। जहां सभी खिलाड़ियों ने पहले दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके बाद मुंबई में उनकी विक्ट्री परेड निकली। मरीन ड्राइव से निकली विक्ट्री परेड में फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा था और अपने विजेता खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए फैन्स काफी उत्साहित दिखे थे।
बता दें कि खिताब जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास अंदाज में ट्रॉफी रिसीव की थी। अब कुलदीप यादव ने खुलासा किया है कि रोहित शर्मा को टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद लियोनेल मेसी की तरह जश्न मनाने का सुझाव उन्होंने ही दिया था।