आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
तमाम फैंस को इन्फॉर्म बल्लेबाज ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो भी इस मैच में 11 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। ऋषभ पंत को अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआत तो काफी अच्छी मिली थी लेकिन वो उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। ऋषभ पंत का विकेट अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान ने झटका।
भारत की पारी का 7वां ओवर लेकर आए राशिद खान की गेंद पर ऋषभ पंत ने रिवर्स स्वीप खेलना चाहा। हालांकि गेंद उनके बल्ले से ना लगकर सीधे पैड पर लगी। अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ियों ने इसके तुरंत बाद फील्ड अंपायर से एलबीडब्ल्यू की अपील की। फील्ड अंपायर ने भी इसे तुरंत आउट दे दिया।
हालांकि ऋषभ पंत ने इसके तुरंत बाद DRS की मांग की लेकिन इसका रिजल्ट कुछ भी ना निकला। भारतीय टीम को 7 ओवर के भीतर ही दो बड़े झटके लग चुके हैं।
भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीत कर बल्लेबाजी चुनी
भारत के लिए सबसे निराशाजनक बात यह है कि विराट कोहली भी इस मैच में 24 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट चुके हैं। उनका विकेट भी राशिद खान ने अपने नाम किया।
ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और उन्होंने अपने सभी मुकाबले जीते थे। भारत को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी है। फिलहाल इस मैच में अफगानिस्तान ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। टीम इस मैच में भी जीत दर्ज जरूर करना चाहेगी। भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी गेंदबाज इस समय बेहतरीन फॉर्म में है।