टेस्ट क्रिकेट में कभी वापसी नहीं कर पाएंगे हार्दिक पांड्या, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने सारी अटकलों को किया खारिज
वह (हार्दिक पांड्या) केवल रेड-बॉल से अभ्यास कर रहे थे क्योंकि व्हाइट-बॉल उपलब्ध नहीं थी- पार्थिव पटेल
अद्यतन – सितम्बर 28, 2024 5:56 अपराह्न
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हाल ही में रेड-बॉल से प्रैक्टिस करते हुए नजर आए थे, जिसके बाद से टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी की खबरें तेज हो गई है। इस बीच, पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने हार्दिक पांड्या के खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में वापसी की सारी खबरों को खारिज कर दिया है। पार्थिव का कहना है कि हार्दिक का शरीर इस स्थिति में नहीं है कि वह पांच-दिवसीय फॉर्मेट की कठोरता को झेल पाए।
मैं हार्दिक पांड्या को टेस्ट में नहीं देख रहा हूं- पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल ने हाल ही में जियोसिनेमा पर हार्दिक पांड्या के टेस्ट फॉर्मेट में वापसी पर बात करते हुए बताया कि, हार्दिक रेड-बॉल से इसी लिए प्रैक्टिस कर रहे थे, क्योंकि व्हाइट बॉल उपलब्ध नहीं थी।
मैं हार्दिक पांड्या (टेस्ट में) को नहीं देख रहा हूं। वह केवल रेड-बॉल से अभ्यास कर रहे थे क्योंकि व्हाइट-बॉल उपलब्ध नहीं थी। मुझे नहीं लगता कि उनका शरीर चार दिवसीय और पांच दिवसीय मैच खेलने की अनुमति देता है। उसे कम से कम एक फर्स्ट-क्लास मैच खेलना होगा (टेस्ट में चयन के लिए विचार किए जाने से पहले), जिसकी बहुत संभावना नहीं है।
हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्टन में खेला था। इसके बाद लगातार इंजरी ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट से दूर कर दिया। ऑलराउंडर ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैचों में 31.29 के औसत से 532 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। वहीं, उन्होंने 31.05 की औसत से 17 विकेट भी लिए हैं।
दूसरे टेस्ट में यश दयाल को मौका देना था- पार्थिव पटेल
भारत और बांग्लादेश के बीच इस वक्त कानपुर में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। हालांकि, बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया है। पार्थिव पटेल का कहना है कि कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया यश दयाल को मौका दे सकती थी। क्योंकि फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में टीम एक्सपेरिमेंट नहीं कर पाएगी।
दूसरे टेस्ट में भारत के पास यश दयाल को उपयोग करने का मौका था। मैं बांग्लादेश को कमतर नहीं आंक रहा हूं, लेकिन अगर यह टेस्ट मैच ड्रॉ हो जाता है, तो यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि अगली सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी, और तब वे प्रयोग करने की स्थिति में नहीं होंगे।