भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस बात पर हामी भरी है कि टेस्ट में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है और वो खुद अपनी उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए हैं। बता दें, शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 25 मैच में 35 के ऊपर के औसत से 1492 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और छह अर्धशतक शामिल है।
गिल ने ओपनर के रूप में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी लेकिन इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। इस टेस्ट सीरीज में गिल ने दो शतक की बदौलत 5 मैच में 452 रन बनाए थे और वो इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
अब इस शानदार खिलाड़ी को दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए देखा जाएगा। हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले गिल ने कहा कि बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 10 टेस्ट में वो बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे।
गिल ने कहा कि, ‘टेस्ट क्रिकेट में मैं अपनी उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाया हूं। लेकिन अब हमें न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 10 टेस्ट खेलने हैं। मेरी उम्मीदें और भी ज्यादा है।’
स्पिनर्स के खिलाफ अपनी योजना को लेकर शुभमन गिल ने किया बड़ा खुलासा
बेहतरीन बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में मैंने स्पिनर्स के खिलाफ अपने डिफेंस पर थोड़ा ज्यादा काम किया था। टर्निंग ट्रैक पर स्पिन को खेलना इतना आसान नहीं होता है और आपको और भी डिफेंसिव क्रिकेट खेलने होता है। टी20 क्रिकेट में अगर व्हाइट बॉल से आपको बैटिंग ट्रैक मिल रहा है तो यह बहुत ही अच्छी बात है। तब आप आक्रामक क्रिकेट भी खेल सकते हैं। फिलहाल आने वाले मुकाबलों के लिए मैं खुद को तैयार कर रहा हूं। पूरी उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ मैं अच्छी बल्लेबाजी कर पाऊं।’
बता दें कि दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में शुभमन गिल टीम A की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस टीम में और भी कई धुआंधार खिलाड़ी है जिन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा।