टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 50, 100, 150, 200, 250 में बना अनोखा रिकॉर्ड्स
टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में एक ही दिन पांच नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए।
अद्यतन – अक्टूबर 1, 2024 9:36 पूर्वाह्न
भारत और बांग्लादेश के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच में चार दिन का खेल हो चुका है। कानपूर में खेले जा रहे टेस्ट मैच का चौथा दिन काफी मजेदार रहा। इस मुकाबले के शुरुआती तीन दिनों में फैंस को निराशा हाथ लगी। दरअसल, टेस्ट मैच के शुरुआती तीन दिन बारिश की वजह से बाधित रहे। हालांकि टेस्ट मैच के चौथे दिन फैंस को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला।
भारत ने बांग्लादेश को पहले 233 रनों पर समेटा और फिर 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया ने बल्लेबाजी में तबाही मचाई और टेस्ट क्रिकेट में एक ही दिन पांच नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए।
टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास
भारत ने पहले टेस्ट इतिहास में सबसे तेज पचासे और सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में तीन ओवर में ही बिना विकेट गंवाए 51 रन बना लिए थे, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सबसे तेज 50 रन हैं, वहीं 10.1 ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इस तरह से भारत ने अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला।
इससे पहले भारत ने 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 12.2 ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार किया था, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी टीम का सबसे तेज शतक था, अब भारत ने अपने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला है। तब भी रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने मिलकर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था और अब इन तीनों ने मिलकर ही यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ भी डाला है। रोहित 11 गेंद पर 23 रन जबकि यशस्वी 51 गेंद पर 72 रन बनाकर आउट हुए।
भारत ने 50-100 के बाद टेस्ट में सबसे तेज 150, 200 और 250 बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में 150 जबकि 24.2 ओवर में 200 रन पूरे किए। वहीं, भारत ने 30.1 ओवर में 205 का आंकड़ा छुआ। शुभमन गिल ने 39 और विराट कोहली ने 47 रन का योगदान दिया। केएल राहुल 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे।