भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने एक समय खुलासा किया था कि, कैसे उनके साल 2014 टेस्ट डेब्यू की निराशा के बाद, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी व बाॅलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा ने मदद की थी। इसके बाद बल्लेबाज ने अनुष्का के प्रति आभार जताते हुए उन्हें अपने साथ ले जाने के लिए धन्यवाद किया था।
गौरतलब है कि 2014-15 की बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दौरान राहुल ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। हालांकि, अपने डेब्यू मैच में राहुल दोनों पारियों में सिर्फ 3 और 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। तो वहीं इस घटना के बाद निराशा को लेकर रेनिल अब्राहम के साथ एक टाॅक शो में राहुल ने कहा था कि कैसे इस निराशा से निकलने में अनुष्का ने उनकी मदद की थी।
निराश राहुल को डिनर कराने साथ ले गई थी अनुष्का
बता दें कि राहुल ने इस शो में कहा था- वे दोनों (अनुष्का और विराट) मेरे लिए बहुत अच्छे रहे हैं और मेरे पास आपको बताने के लिए एक बेहतरीन कहानी है। अनुष्का मेलबर्न मैच देखने के लिए वहां पहुंची थीं। वह देख सकती थी कि मैं उदास (व्यक्तिगत प्रदर्शन के कारण) था, और मेरे आयडिया खत्म हो चुके थे।
इसके बाद अनुष्का मेरे कमरे में आईं और मुझसे कहा कि वह मुझे अकेले बैठकर क्रिकेट के बारे में सोचने नहीं देंगी और यह भी कहा कि वह और विराट मुझे बाहर ले जाएंगे। मैं एक तीसरे पहिये की तरह उनके साथ डिनर डेट पर चला गया। उस समय विराट और अनुष्का ने अपने करियर के उन डाउनफाॅल के बारे में बात की, जब उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद मुझे ऐसा लगा कि मैं सिर्फ अकेला नहीं हूं, जिसके साथ ऐसा हुआ है। हमारे अगले मैच से पहले हमें 1 हफ्ते का समय मिला, और वे हर बार मुझे अपने साथ लेकर गए। वे एक पावरफुल कपल हैं और उनकी जोड़ी ने मुझ पर बहुत प्रभाव डाला है।