आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को Jeddah में आयोजित किया जाएगा। ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब यह इवेंट विदेश में होस्ट किया जा रहा है। आगामी नीलामी में कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपने आपको रजिस्टर किया है। इसमें कई धुआंधार भारतीय खिलाड़ी भी है।
बता दें कि, इस समय ऐसे कई भारतीय खिलाड़ी है जो जबरदस्त फॉर्म में है और उन्हें सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहेगी। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आगामी नीलामी में उनके इस समय के फॉर्म को लेकर चुना जाना चाहिए।
1- प्रसिद्ध कृष्णा
भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आगामी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने प्रसिद्ध कृष्णा को रिलीज कर दिया है। इस शानदार खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन उसके बाद से ही चोटिल होने की वजह से वो इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाए हैं।
बता दें कि, प्रसिद्ध कृष्णा ने अभी तक 51 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 49 विकेट झटके हैं। उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा है। कृष्णा का फॉर्म इस समय शानदार है और सभी फ्रेंचाइजी की नजरे उन पर जरूर होगी।