भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने फेरारी खरीदी थी। यही नहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास कई सुपरबाइक हैं। उनकी बाइक का कलेक्शन सच में बेहतरीन है। यही नहीं विराट कोहली को भी दुनिया के अमीर एथलीट में गिना जाता है।
आज के समय में फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट की वजह से क्रिकेटर्स को काफी पैसा मिल रहा है। चाहे इंडियन प्रीमियर लीग हो या बिग बैश लीग ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में भाग लेने के लिए उत्साहित रहते हैं। हालांकि कुछ साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह सब कुछ नहीं था। कुछ ऐसी भी खिलाड़ी हैं जो एक समय काफी अमीर हुआ करते थे लेकिन इस समय वो काफी गरीब हो गए हैं। आज हम आपको ऐसे ही 7 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
1- अंशुमन गायकवाड़
Jay Shah and Anshuman Gaikwad (Pic Source-X)
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ ने अपने देश के लिए कई भूमिका निभाई है। वो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी रह चुके हैं और उन्होंने टीम की कोचिंग भी की है। बता दें, अंशुमान गायकवाड़ ने भारत की ओर से 15 वनडे और 40 टेस्ट मैच खेले हैं।
हालांकि अंशुमन गायकवाड़ को ब्लड कैंसर होने के बाद इससे लड़ने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उनके पास ब्लड कैंसर से लड़ने के लिए ज्यादा पैसे नहीं थे। उन्हें इसका ट्रीटमेंट कराने के लिए लंदन भी जाना पड़ा था। उनकी परेशानी को देखने के बाद कपिल देव और संदीप पाटिल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से यह अपील की थी कि अंशुमान गायकवाड़ को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए पैसे दिए जाने चाहिए। बीसीसीआई ने भी अंशुमान गायकवाड़ को एक करोड रुपए देने का फैसला किया लेकिन 31 जुलाई 2024 को इस पूर्व खिलाड़ी का निधन हो गया।