इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता की ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालांकि टीम इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 212 रन पर ऑलआउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया इस समय काफी अच्छी स्थिति में है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में ट्रेविस हेड ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया। ट्रेविस हेड ने डेविड वार्नर के साथ पहले विकेट के लिए 60 रनों की तूफानी साझेदारी भी की। यही नहीं उन्होंने गेंदबाजी से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 5 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।
दूसरे सेमीफाइनल मैच में ट्रेविस हेड का विकेट केशव महाराज ने अपने नाम किया। केशव महाराज ने बेहतरीन गेंद फेंकी जिसको हेड समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। भले ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवा दिए हैं लेकिन टीम इस समय जबरदस्त स्थिति में है।
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रनों की जरूरत है
दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस मैच में डेविड मिलर ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए 116 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 101 रनों की तूफानी पारी खेली। डेविड मिलर के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 47 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस और अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 3-3 विकेट हासिल किए जबकि जोश हेजलवुड ने 2 विकेट झटके।
बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया और इस शानदार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करेगी वो फाइनल में अपनी जगह बनाएगी। भले ही ऑस्ट्रेलिया इस समय काफी अच्छी स्थिति में है लेकिन दक्षिण अफ्रीका को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। टीम के गेंदबाज इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के ऊपर हावी जरूर होना चाहेगी।