भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार ट्रॉफी जीती। भारत ने 17 साल बाद दूसरी बार यह टी20 वर्ल्ड कप जीता है।
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी। फाइनल में उन्होंने 2 विकेट भी लिए। यही बुमराह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी थे। पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो बुमराह ने 8 मैचों में कुल 15 विकेट लिए। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे।
टीम इंडिया की जीत के बाद खिलाड़ियों की काफी तस्वीरें वायरल हुई। इसी क्रम में जसप्रीत बुमराह और उनकी वाइफ संजना गणेशन (Sanjana Ganeshan) के साथ भी उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए। अब उन तस्वीरों को लेकर संजना ने एक खास सोशल मीडिया पोस्ट किया है। वह काफी गुस्से में हैं और उन्होंने लीगल एक्शन तक की भी धमकी दी है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी के भी नाम से फेक आईडी बना ली जाती है और उसमें रियल फोटो लगाकर अकाउंट को चलाया जाता है। ऐसा करना बेहद ही आम बात हो गई है। बॉलीवुड स्टार और क्रिकेटरों की कई फेक आईडी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं जो रियल आईडी की तरह बिल्कुल सामान तस्वीरें शेयर करते हैं।
ऐसे ही एक अकाउंट के बारे में संजना गणेशन ने एक्स पर रिपोर्ट किया है। दरअसल उनके नाम से ही एक अकाउंट एक्स पर बनाया गया और उसपर संजना की तस्वीरें पोस्ट की गई जो उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की थी।
इसी को लेकर संजना भड़क गई और उन्होंने गुस्से में उन तस्वीरों के नीचे कमेंट किया और लीगल एक्शन उठाने की भी धमकी दी है।
आइए जानें संजना गणेशन ने क्या धमकी दी
“Hii, यह मेरी चोरी की हुई आईडी और चोरी किया हुआ कंटेंट (फोटो) है। मैंने इस अकाउंट को बंद करने के लिए रिपोर्ट कर दिया है। अगर जल्दी ही यह नहीं बंद हुई तो मैं लीगल एक्शन लेने पर मजबूर हो जाऊंगी।”
संजना गणेशन की असली आईडी क्या है?
संजना गणेशन का असली अकाउंट है @SanjanaGanesan और उनके इस अकाउंट पर 154.1K (1 लाख 54 हजार से ज्यादा) फॉलोअर्स हैं।