
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हर मैच के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में फील्डर ऑफ द मैच का मेडल दिया गया था, ऐसा ही कुछ फाइनल मैच के बाद भी हुआ। वहीं अब की बार खिलाड़ियों का जोश एक अलग लेवल पर था, साथ ही खिलाड़ियों के शोर से पूरा ड्रेसिंग रूम में गूंज रहा था।
फाइनल के बाद किसने जीता फील्डर ऑफ द मैच का मेडल?
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें फाइनल मैच के बाद फील्डर ऑफ द मैच का मेडल देने का काम किया गया है। इस दौरान पहले फील्डिंग कोच ने अपनी स्पीच दी थी, उसके बाद उन्होंने बताया था कि इस मेडल को जीतने की रेस में कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल था। फिर खुद फील्डिंग कोच ने विजेता का ऐलान किया, इस दौरान उन्होंने सर जडेजा को शानदार फील्डिंग करने के लिए मेडल पहनाया और उनसे गले मिले। जिसके बाद जडेजा ने कैमरे की ओर इशारा कर बताया कि अब उनके पास 2-2 मेडल है।
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर ये वीडियो आया सामने
View this post on Instagram
ये था वो पल जब टीम इंडिया ने खिताब जीता था
View this post on Instagram
टूर्नामेंट में टॉप पर रहे कीवी खिलाड़ी
भले ही न्यूजीलैंड टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई, लेकिन उसके बाद भी इस टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन टॉप क्लास रहा। जहां टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन रचिन रविंद्र ने बनाए, इस बल्लेबाज ने कुल 263 रन स्कोर किए थे। तो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट भी मैट हेनरी ने लिए, उन्होंने 10 बल्लेबाजों को आउट किया था और चोट के कारण वो फाइनल मैच नहीं खेल पाए थे।
श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा बयान दिया रोहित शर्मा ने
*टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने की स्टाइलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की तारीफ।
*रोहित ने मीडिया के सामने कहा कि- पूरे टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर हमारे साइलेंट हीरो थे।
*अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा और वो मिडिल आर्डर में बहुत महत्वपूर्ण थे-रोहित।
*वैसे टूर्नामेंच में श्रेयस अय्यर ने धाकड़ बल्लेबाज करते हुए कुल 243 रन बनाए थे।