पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेली गई दो मैच की टेस्ट सीरीज के बाद शाहीन शाह अफरीदी और अपने बीच हुई महत्वपूर्ण बातचीत को लेकर खुलासा किया। बता दें, एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि शाहीन शाह अफरीदी अपने कंधे से शान मसूद के हाथ को टीम की मीटिंग के दौरान हटा रहे हैं।
शान मसूद ने इस बात का खुलासा किया कि शाहीन शाह अफरीदी उनके हाथ को इसलिए हटा रहे थे क्योंकि बेहतरीन तेज गेंदबाज को उस जगह चोट लगी हुई थी और उन्हें काफी दर्द भी हो रहा था।
मैच खत्म होने के बाद शान मसूद ने कहा कि, ‘ऐसा कुछ भी नहीं है। ऐसी बातचीत हो रही है कि जब मैं शाहीन शाह अफरीदी के कंधे पर अपना हाथ रखा तो उन्होंने उसे हटा दिया। तेज गेंदबाज मुझसे गुस्सा नहीं थे। नाहिद राणा की एक गेंद उनके कंधे पर लग गई थी और मैंने उसी जगह हाथ रखा था जहां उन्हें चोट लगी थी। शाहीन को काफी दर्द हो रहा था और इसी वजह से उन्होंने मेरा हाथ हटा दिया था।’
जेसन गिलेस्पी के साथ हुई बहस को लेकर भी शान मसूद ने किया खुलासा
इस टेस्ट सीरीज के दौरान शान मसूद के साथ एक और चीज देखने को मिली थी कि वो शाहीन शाह अफरीदी के ऊपर गुस्सा रहे थे जब तेज गेंदबाज ने एक बाउंड्री दे दी थी। हालांकि शान मसूद ने कहा कि वो जेसन गिलेस्पी से नाराज थे की मैच के दौरान उन्होंने पुरानी गेंद का इस्तेमाल नहीं किया।
शान मसूद ने आगे कहा कि, ‘मैं जेसन गिलेस्पी के ऊपर नाराज था। लेकिन यह बात अलग है। लिटन दास ने एक शॉट मारा जिसके बाद गेंद स्टैंड में चली गई थी। वो गेंद 8 ओवर पुरानी थी। जब अंपायर ने गेंद को बदला तो हमने यह देखा कि यह 18-19 ओवर पुरानी है और मेरी बहस यहीं हो रही थी कि हमें इससे बेहतर गेंद चाहिए। इसके बाद मैं सोशल मीडिया पर देखा कि मेरी और शाहीन के बीच बहस हो रही है। इसलिए मैं मैच के दौरान सोशल मीडिया कम ही देखना पसंद करता है।’