इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच मैथ्यू मॉट को बिग बैश लीग के आगामी संस्करण में सिडनी सिक्सर्स ने अपना सहायक कोच नियुक्त किया है। सिडनी सिक्सर्स का प्रदर्शन अभी तक इस टूर्नामेंट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और अब आगामी संस्करण में भी टीम अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगी।
बता दें हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ब्रैंडन मैकुलम को अपना नया व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। मैथ्यू मॉट के कार्यकाल में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी खराब रहा था और वो इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई थी।
भले ही मैथ्यू मॉट के कार्यकाल में इंग्लैंड ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 को अपने नाम किया हो लेकिन उसके बाद से ही टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली। मैथ्यू मॉट के पास कोचिंग का काफी अनुभव है और अब बिग बैश लीग के आगामी सीजन में उन्हें सिडनी सिक्सर्स की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा।
सिक्सर्स की जनरल मैनेजर Rachael Haynes ने बयान में कहा कि, ‘इससे अच्छी कोई बात नहीं हो सकती है कि अगले तीन सालों तक मैथ्यू मॉट क्लब के साथ रहेंगे। हमें एक अनुभवी इंसान की बेहद जरूरत थी और मैथ्यू मॉट को हमने अपनी फ्रेंचाइजी का सहायक कोच नियुक्त किया है।’
सिडनी सिक्सर्स टीम से जुड़कर काफी खुशी महसूस हो रही है: मैथ्यू मॉट
क्रिकबज के मुताबिक मैथ्यू मॉट ने कहा कि, ‘काफी खुशी महसूस हो रही है कि मैं सिडनी सिक्सर्स टीम से जुड़ने जा रहा हूं। सिडनी सिक्सर्स सफल फ्रेंचाइजियों में से एक है। यही नहीं मैंने अपने कोचिंग के सफर की शुरुआत काफी साल पहले सिडनी से ही शुरू की थी। यहां मेरी काफी यादें हैं और Greg Shipperd का सहायक बनने के लिए मैं काफी खुश हूं। मुझे उनके लिए काफी सम्मान है और मैं फ्रेंचाइजी के इस फैसले से भी काफी खुश हूं।’
बता दें, सिडनी सिक्सर्स बिग बैश लीग के आगामी संस्करण के अपने अभियान की शुरुआत 16 दिसंबर से मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ करेगी।