नन्हे फ़ैंन का सपना होना जा रहा है पूरा, उनसे मिलने के लिए सौरव गांगुली ने भरी हामी

जुलाई 11, 2024

Spread the love
Sourav Ganguly (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली अपने 12 वर्षीय फ़ैंन से मिलने के लिए बेताब है। सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि जैसे ही वो कोलकाता से लंदन आएंगे वैसे ही पूर्व भारतीय कप्तान उनसे जरूर मिलेंगे। बता दें, 12 वर्षीय Adrish Haldar अपने घर बांकुरा कोतुलपुर से सौरव गांगुली को मिलने के लिए उनके 52वें जन्मदिन पर कोलकाता के लिए रवाना हो गए थे।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सातवीं क्लास के लड़के ने अपनी पॉकेट मनी के जरिए 115 किलोमीटर की दूरी तय की थी। युवा फ़ैंन की सिर्फ एक ही अपील थी कि वो अपने क्रिकेटिंग आदर्श से मिले और सौरव गांगुली उनके पिता को यह बात समझाएं कि उनका बेटा क्रिकेट में काफी अच्छा है और वो भविष्य में एक सफल क्रिकेटर बनना चाहता है।

सौरव गांगुली ने व्यक्तिगत असिस्टेंट के जरिए टाइम्स आफ इंडिया को 10 जुलाई को बताया कि, ‘मुझे उनके छोटे से एडवेंचर के बारे में पता चला और मैं उनसे मिलना चाहता हूं।’

Adrish Haldar के पिता ने अपने बेटे के क्रिकेट के प्रति रुचि को लेकर किया बड़ा खुलासा

Adrish Haldar के पिता Shibram Haldar ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि, ‘मेरा बेटा सौरव गांगुली का बहुत बड़ा फैन है। वो मुझे बिना बताएं घर से निकल गया था। यह बात सोमवार के दिन की है। हमने उसे बहुत ढूंढा लेकिन वो नहीं मिला। इसके बाद हमने कोतुलपुर के पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मैं Behala पुलिस और ट्रैफिक गार्ड का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे अपने बेटे से मिलाया।’

सीनियर अधिकारी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि, ‘हमने उस छोटे से बच्चे की आंखों में सौरव गांगुली के प्रति प्यार देखा और हम इसकी इज्जत करते हैं। हमने उनके खिलाफ रिपोर्ट को देखा और यह रिपोर्ट ऑफिस भेजी। गांगुली ने कहा है कि जैसे ही इस महीने के अंत में वो अपने घर वापस लौटेंगे एक बार उस बच्चों से जरूर मिलेंगे।’

5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी

IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप

IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज

आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं?

चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही

4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच

MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड

IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है