आज यानी 13 जून को खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बेहतरीन मुकाबले में बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 25 रनों से हराया। इस मैच में बांग्लादेश की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बता दें, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए। बांग्लादेश की शुरुआत नीदरलैंड के खिलाफ इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने चार ओवर के भीतर भी 23 रन पर दो विकेट खो दिए थे।
कप्तान नजमुल हसन शांतो बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और एक रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। लिटन दास भी एक रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने नीदरलैंड के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 62 रनों की नाबाद बहुमूल्य पारी खेली। शाकिब अल हसन ने नीदरलैंड के खिलाफ एक छोर को काफी अच्छी तरह से संभाला और लगातार रन बनाए।
शाकिब अल हसन के अलावा युवा सलामी बल्लेबाज तंज़िद हसन ने 26 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रनों की बेहतरीन पारी खेली। महमूदुल्लाह ने 25 रनों का योगदान दिया जबकि जाकेर अली ने 14* रनों का योगदान दिया।
नीदरलैंड की ओर से आर्यन दत्त ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट झटके जबकि पॉल वैन मीकरेन ने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट हासिल किए। 1 विकेट टिम प्रिंजल ने लिया।
नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने किया निराश
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रन ही बना पाई। नीदरलैंड की ओर से विक्रमजीत सिंह ने 26 रनों का योगदान दिया जबकि कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 25 रन बनाए। टीम की ओर से Sybrand Engelbrecht ने 33 रनों की पारी खेली। वो अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
बांग्लादेश की बात की जाए तो रिशाद हुसैन ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके। तस्कीन अहमद ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की और चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। महमुदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम हसन ने एक-एक विकेट हासिल किया। यह बांग्लादेश की ग्रुप स्टेज में तीन मैच में दूसरी जीत है।