वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स 2024 टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच में खेला गया था। इस मुकाबले को पाकिस्तान चैंपियंस ने 5 विकेट से अपने नाम किया। हालांकि मुकाबले के दौरान पाकिस्तान चैंपियंस के शाहिद अफरीदी और मिस्बाह उल हक के बीच नो-बॉल को लेकर मजेदार भिड़ंत देखने को मिली।
दरअसल पाकिस्तान चैंपियंस की पारी का 19वां ओवर लेकर आए Nathan Coulter-Nile ने मिस्बाह उल हक को एक हाई फुल टॉस फेंकी। मिस्बाह उल हक ने इसे डीप मिडविकेट की ओर खेला। इसके बाद अंपायर ने मैच को इसलिए थोड़ी देर के लिए रोका क्योंकि वो यह देखना चाहते थे कि यह नो-बॉल है या नहीं। इसी बीच शाहिद अफरीदी और मिस्बाह उल हक को आपस में इस नो-बॉल के लिए बातचीत करते हुए देखा गया।
एक तरफ से मिस्बाह उल हक कह रहे थे कि यह नो-बॉल है वहीं शाहिद अफरीदी का मानना था कि यह गेंद बिल्कुल ठीक है। जब तक अंपायर का निर्णय नहीं सामने आया तब तक दोनों के बीच इसको लेकर लगातार बहस होते हुए देखी गई। हालांकि अंत में शाहिद अफरीदी इसको लेकर सही साबित हुए।
यह रही वीडियो:
मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 189 रन बनाए। टीम की ओर से आरोन फिंच ने 68 रनों की पारी खेली जबकि बेन डंक ने 27 रन बनाए। Callum Ferguson ने 26* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जबकि Nathan Coulter-Nile ने 25 रनों का योगदान दिया।
जवाब में पाकिस्तान चैंपियंस ने इस मैच को 5 विकेट रहते अपने नाम किया। टीम की ओर से कप्तान यूनुस खान ने 63 रन बनाए जबकि मिस्बाह उल हक ने 46* रनों की आक्रामक पारी खेली। शोएब मलिक ने 23 रनों का योगदान दिया जबकि शोएब मकसूद ने 21 रन बनाए। यही नहीं पाकिस्तान चैंपियंस ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 29 रनों से करारी शिकस्त दी।