नो-बॉल को लेकर मिस्बाह उल हक और शाहिद अफरीदी के बीच देखी गई मजेदार भिड़ंत, यह रही वीडियो

जुलाई 5, 2024

Spread the love
Shahid Afridi and Misbah Ul Haq (Pic Source-X)

वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स 2024 टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच में खेला गया था। इस मुकाबले को पाकिस्तान चैंपियंस ने 5 विकेट से अपने नाम किया। हालांकि मुकाबले के दौरान पाकिस्तान चैंपियंस के शाहिद अफरीदी और मिस्बाह उल हक के बीच नो-बॉल को लेकर मजेदार भिड़ंत देखने को मिली।

दरअसल पाकिस्तान चैंपियंस की पारी का 19वां ओवर लेकर आए Nathan Coulter-Nile ने मिस्बाह उल हक को एक हाई फुल टॉस फेंकी। मिस्बाह उल हक ने इसे डीप मिडविकेट की ओर खेला। इसके बाद अंपायर ने मैच को इसलिए थोड़ी देर के लिए रोका क्योंकि वो यह देखना चाहते थे कि यह नो-बॉल है या नहीं। इसी बीच शाहिद अफरीदी और मिस्बाह उल हक को आपस में इस नो-बॉल के लिए बातचीत करते हुए देखा गया।

एक तरफ से मिस्बाह उल हक कह रहे थे कि यह नो-बॉल है वहीं शाहिद अफरीदी का मानना था कि यह गेंद बिल्कुल ठीक है। जब तक अंपायर का निर्णय नहीं सामने आया तब तक दोनों के बीच इसको लेकर लगातार बहस होते हुए देखी गई। हालांकि अंत में शाहिद अफरीदी इसको लेकर सही साबित हुए।

यह रही वीडियो:

मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 189 रन बनाए। टीम की ओर से आरोन फिंच ने 68 रनों की पारी खेली जबकि बेन डंक ने 27 रन बनाए। Callum Ferguson ने 26* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जबकि Nathan Coulter-Nile ने 25 रनों का योगदान दिया।

जवाब में पाकिस्तान चैंपियंस ने इस मैच को 5 विकेट रहते अपने नाम किया। टीम की ओर से कप्तान यूनुस खान ने 63 रन बनाए जबकि मिस्बाह उल हक ने 46* रनों की आक्रामक पारी खेली। शोएब मलिक ने 23 रनों का योगदान दिया जबकि शोएब मकसूद ने 21 रन बनाए। यही नहीं पाकिस्तान चैंपियंस ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 29 रनों से करारी शिकस्त दी।

5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी

IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप

IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज

आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं?

चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही

4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच

MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड

IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है