पहले टेस्ट के खेल का तीसरा दिन रहा मेजबान के नाम, न्यूजीलैंड के खिलाफ किया धमाकेदार प्रदर्शन

सितम्बर 20, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Srilanka Team (Pic Source-X)

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच इस समय गाले में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। तीसरे दिन के खेल के खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 237 रन बना लिए हैं। मेजबान ने 202 रनों की बढ़त बनाई हुई है।

बता दें कि, इस मैच में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 305 रन बनाए थे। टीम की ओर से कमिन्डु मेंडिस ने पहली पारी में 114 रन बनाए थे जबकि कुसल मेंडिस ने 50 रनों का योगदान दिया था। एंजेलो मैथ्यूज ने 36 रनों की पारी खेली थी जबकि दिनेश चंडीमल ने 30 रन बनाए थे। पथुम निस्संका ने 27 रनों का योगदान दिया था। न्यूज़ीलैंड की ओर से विलियम ओ’रूकी ने 5 विकेट झटके थे जबकि एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स ने दो-दो विकेट अपने नाम किए थे।

जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 340 रन बनाए थे। टीम की ओर से टॉम लाथम ने 70 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी जबकि केन विलियमसन ने 55 रनों का योगदान दिया था। Daryl Mitchell ने 57 रन बनाए थे जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 49* रनों की पारी खेली थी।

श्रीलंका की ओर से रमेश मेंडिस ने तीन विकेट झटके थे जबकि प्रबाथ जयसूर्या ने चार विकेट हासिल किए थे। धनंजय डी सिल्वा ने दो विकेट अपने नाम किए थे।

श्रीलंका के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में काफी अच्छी बल्लेबाजी की

दूसरी पारी में श्रीलंका की ओर से पथुम निस्संका बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और दो रन बनाकर आउट हो गए। Dimuth Karunaratne ने 83 रन बनाए और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया है। Karunaratne के अलावा दिनेश चंडीमल ने 61 रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एंजेलो मैथ्यूज 34* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि कप्तान धनंजय दी सिल्वा ने 34* रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड की ओर से अभी तक दूसरी पारी में विलियम ओ’रूकी ने तीन विकेट झटक लिए हैं जबकि 1 विकेट एजाज पटेल ने अपने नाम किया है।

विराट कोहली ने किस टीम के खिलाफ लगाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट शतक?

टेस्ट क्रिकेट में होगी हार्दिक पांड्या की वापसी?

WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अमीरी में रोहित से आगे हैं शाकिब अल हसन, नेटवर्थ 600 करोड़ पार…

हार्दिक पांड्या इन 8 महंगी गाड़ियों के हैं मालिक

ये 7 दिग्गज बल्लेबाज वनडे फॉर्मेट में नहीं लगा पाए हैं एक भी शतक

विराट कोहली की दरियादिली, इस युवा को गिफ्ट में दिया अपना बैट

लग्जरी कार, आलीशान घर… सूर्यकुमार यादव की नेटवर्थ जान चौंक जाएंगे आप

इन 7 टीमों ने अब तक एक भी बार नहीं खेली है चैंपियंस ट्रॉफी

Travis Head Net Worth: एक साल में इतने करोड़ कमाता है भारत का विलेन
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8