This content has been archived. It may no longer be relevant
वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच 2 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से 5 विकेट लिए। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने भी 3 श्रीलंकाई बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
भारतीय टीम के गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि कोई इतनी ज्यादा स्विंग नहीं करा सकता है। उन्हें किसी अलग तरह की गेंद दी जाती है। दरअसल पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने पाकिस्तान के एक चैनल पर बात करते हुए कहा,” इस साल कई सारी चीजें इंडिया के फेवर में गई है।
हसन रजा ने एक टीवी शो में दिया हैरान करने वाला बयान
चाहे वो रिव्यू हो या कुछ और मोहम्मद शमी और सिराज ये कैसी बॉलिंग कर रहे हैं । हम भी एक टाइम में खेला करते थे। तब बॉल रिवर्स स्विंग होता था. लेकिन यहां क्या हो रहा है. मुझे लग रहा है कि बॉल चेंज हो जा रही है. पता नहीं इनको आईसीसी बॉल दे रहा है या बीसीसीआई दे रहा है। इसपर आईसीसी को गौर करना चाहिए की यहां क्या चल रहा है।”
हसन रजा के इस बयान पर भारतीय कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, “क्या ये सच में क्रिकेट शो है? अगर नहीं तो प्लीज कहीं पर इंग्लिश में मेंशन कर दें ‘सैटायर कॉमेडी’. हो सकता है कि आपने उर्दू में कहीं पर लिख कर रखा हो। लेकिन दुर्भाग्य से मुझे दिखाई नहीं दे रहा है।”
भारत श्रीलंका मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को सिर्फ 55 रनों पर समेट दिया। बल्लेबाजी के दौरान इस मैच में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया था। भारत की ओर से शमी ने 5 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए, और 5 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीत लिया। इस मैच में शमी के अलावा मोहम्मद सिराज ने 3, जसप्रीत बुमराह ने 1 और रविंद्र जडेजा ने भी 1 विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली की आलोचना पर भड़के पाकिस्तानी क्रिकेटर, कहा- ‘इस तरह….’