पाकिस्तान टीम में बड़ी हलचल, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मोहम्मद यूसुफ ने छोड़ा चयनकर्ता का पद

सितम्बर 29, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Mohammad Yousuf. (Photo by Arif Ali/AFP/Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज यानी 29 सितंबर को इस बात की घोषणा की है कि मोहम्मद यूसुफ ने क्रिकेट बोर्ड के भीतर अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपनी मर्जी से राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य के रूप से इस्तीफा दे दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले मोहम्मद यूसुफ का इस्तीफा चौंकाने वाला है। यही नहीं सेलेक्टर के पद से हटने की वजह का खुलासा मोहम्मद यूसुफ ने खुद ही किया है।

मोहम्मद यूसुफ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वो निजी वजहों से ये पद छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें टीम में शामिल खिलाड़ियों की काबिलियत पर पूरा भरोसा है। वो भविष्य में अच्छा करेंगे।’

यह रहा मोहम्मद यूसुफ का ट्वीट:

बता दें कि, पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन तीनों ही फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से काफी खराब रहा है। हाल ही में पाकिस्तान को दो मैच की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ने हराया था। बांग्लादेश ने दो मैच की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था। यही नहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पाकिस्तान टीम अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही थी और सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। अब पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज 7 अक्टूबर से शुरू हो रही है।

हालांकि टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही मोहम्मद यूसुफ ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। बता दें कि मोहम्मद यूसुफ पाकिस्तान U19 टीम के मुख्य कोच भी थे जिन्होंने आईसीसी U19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 में तीसरा स्थान अपने नाम किया था।

पाकिस्तान 2023-25 ​​विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 7 में से दो मैचों में जीत की बदौलत 16 अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। टीम के प्रदर्शन को लेकर तमाम पूर्व खिलाड़ियों ने अपना-अपना पक्ष रखा है। सभी ने पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना भी की है। यही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी पाकिस्तान में ही खेला जाना है। राष्ट्रीय टीम को अब आगामी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इन 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 600+ स्कोर बनाने वाली टीमें-

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स इन 6 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज-

IPL के डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

ये 5 फेमस एक्टर्स हैं महेंद्र सिंह धोनी के सबसे बड़े फैन

टेस्ट में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (Active)

शाकिब अल हसन ने टेस्ट फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान

विराट कोहली ICC टेस्ट बैटिंग रैकिंग में टॉप-10 से हुए बाहर

महिला टी20 वर्ल्ड कप में अब तक के हर संस्करण में भाग लेने वाली प्लेयर्स-
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8