पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI का किया ऐलान, बाबर आजम की हुई वापसी
पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाना है
अद्यतन – दिसम्बर 25, 2024 8:46 अपराह्न
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाना है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी।
पाक टीम की लाइनअप को देखते हुए यह उम्मीद की जा सकती है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में अब्दुल्ला शफीक के स्थान पर कप्तान शान मसूद पारी की शुरुआत कर सकते हैं। शफीक पिछले कुछ समय से मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और इसलिए उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है। वह हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन बार शून्य पर आउट हुए।
टीम में सैम अयूब बने हुए हैं। वहीं बाबर आजम की टेस्ट इलेवन में वापसी हुई है। बता दें कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के बाद बाहर कर दिया था।
मीडिल ऑर्डर में कामरान गुलाम, विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, उप-कप्तान सऊद शकील और सलमान आगा मौजूद हैं। वहीं आमेर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अब्बास के होने से गेंदबाजी अटैक मजबूत नजर आ रही है।
बता दें कि अब्बास ने अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2021 में खेला था। मीडियम-पेसर ने इस सीजन में कायद-ए-आजम ट्रॉफी के पांच मैचों में 31 विकेट साथ टीम में वापसी की है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए शहजाद की भी टीम में वापसी हुई है।
यहां देखें पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
इसके अलावा अंतरिम मुख्य कोच आकिब जावेद पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ व्हाइट बॉल यूनिट की कमान संभालने के बाद पहली बार रेड बॉल सेटअप के कार्यभार को संभालने जा रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने विवादास्पद परिस्थितियों में लिमिटेड ओवरों के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।