पूजा वस्त्राकर के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मल्टी-फॉर्मेट सीरीज के प्रदर्शन से काफी खुश है वेदा कृष्णमूर्ति

जुलाई 8, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Pooja Vastrakar (Photo Source: Getty Images)

दिग्गज खिलाड़ी वेदा कृष्णमूर्ति का मानना है कि इस समय खेली जा रही भारत महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला के बीच मल्टी फॉर्मेट सीरीज में पूजा वस्त्राकर ने उम्मीदों से भी बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ने पिछले 6 सालों में अब शानदार प्रदर्शन शुरू किया है।

भारत महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैच की वनडे सीरीज में 3-0 से हराया। इसके बाद मेजबान ने एकमात्र टेस्ट सीरीज को भी अपने नाम किया। इस समय दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। दूसरे टी20 मैच में पूजा वस्त्राकर ने चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट झटके थे। यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 177 रन बनाए थे।

स्पोर्ट्स18 पर बात करते हुए वेदा कृष्णमूर्ति ने पूजा वस्त्राकर के गेंदबाजी स्पेल को लेकर कहा कि, ‘आप यह कह सकते हैं कि इस सीरीज में पूजा से जैसी उम्मीद की गई थी उन्होंने वैसा ही प्रदर्शन किया है। उनके डेब्यू को 6 साल हो गए हैं। मुझे जहां तक याद है पूजा ने 2018 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन वो उन पर खड़ी नहीं उतर पाई थी।’

दिग्गज खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि दूसरे वनडे में जब उन्होंने उन रन को डिफेंड किया था उसके बाद उनके अंदर आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। उसके बाद से उनके खेल में काफी निखार देखने को मिला है और वो काफी कंट्रोल के साथ गेंदबाजी कर रही है। उन्होंने अपनी लेंथ को अच्छी तरह से समझा और अब इस पर अपना काम कर रही है।’

रीमा मल्होत्रा ने भी पूजा वस्त्राकर की गेंदबाजी को लेकर अपना पक्ष रखा

रीमा मल्होत्रा ने कहा कि, ‘उनकी ज्यादातर गेंदें गुड लेंथ की थी। जब आप फुल गेंदबाजी करते है तो आप गलती कर रहे होते है। उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल अच्छी तरह से किया और वेरिएशन के साथ गेंदबाजी की। जब रेणुका सिंह ठाकुर नहीं खेल रही थी तब उनका काम दुगना हो गया था। दूसरे मैच में वो अपनी टीम की मुख्य गेंदबाज थी।

अगर जेमीमा ने कैच ना छोड़ा होता तो पूजा के तीन विकेट होते। इस मैच में पूजा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के ऊपर लगातार दबाव डाला। मुझे उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा लगा।’

5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी

IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप

IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज

आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं?

चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही

4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच

MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड

IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8