पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने WTC Final को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- ऑस्ट्रलिया का जीतना तय है क्योंकि यह टीम…..

जून 7, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने WTC Final को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- ऑस्ट्रलिया का जीतना तय है क्योंकि यह टीम…..

ब्रैड हॉग का मानना है कि, ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में ज्यादा फायदा हो सकता है क्योंकि इस टीम के खिलाड़ी इस फॉर्मेट के लिए तैयारियां कर रहे थे।

Brad Hogg. (Photo by Paul Kane/Getty Images)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। ऐसे में दोनों ही टीम इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी।

हालांकि इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है। साथ ही उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में ज्यादा फायदा हो सकता है क्योंकि इस टीम के खिलाड़ी ज्यादातर इस फॉर्मेट के लिए तैयारियां कर रहे थे।

मुझे लगता है कि यह सब तैयारी पर निर्भर करता है- ब्रैड हॉग 

बता दें अपने यूट्यूब पर बातचीत करते हुए ब्रैड हॉग ने कहा कि, मुझे लगता है कि यह सब तैयारी पर निर्भर करता है और यही इस खेल में अंतर होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में ज्यादा फायदा है क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी लंबे फॉर्मेट की तैयारी कर रहे थे और इसलिए मुझे लगता है कि वे इस मुकाबले को जीत सकते हैं।

वहीं ब्रैड हॉग का कहना था कि, ICC को मार्च में भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद आईपीएल आयोजित करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि, मुझे समझ नहीं आता कि ICC ने कैसे इसे होने दिया। दोनों टीमों को भारत में अपने सीरीज के बाद सीधे WTC फाइनल खेलना चाहिए था। इससे दोनों टीमों का मोमेंटम बरक़रार रहता।

दरअसल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम WTC फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहती थी। वहीं साल 2021 में भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में WTC का मुकाबला खेला था, जिसमें इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं भारत इस बार हर हाल में यह मुकाबला जीतकर नंबर अपने ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगा।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है