पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच भरत अरुण ने बताया कि विराट कोहली कोचों की आलोचना और सलाह पर कैसे प्रतिक्रिया देते थे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT सीरीज में कोहली का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।
अद्यतन – जनवरी 11, 2025 6:56 अपराह्न
बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज का 2024-25 का सीजन भारतीय टीम और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के लिए कुछ खास नहीं रहा। इस बहुप्रतीक्षित सीरीज के शुरू होने से पहले पूर्व कप्तान से फैंस को काफी उम्मीदें थी, लेकिन कोहली बुरी तरह फ्लाॅप साबित हुए।
पर्थ टेस्ट मैच में अगर कोहली के शतक को छोड़ दें, तो वह बाकी मैचों को मिलाकर कुल 190 रन ही बना पाए। साथ ही सबसे ज्चादा चिंता की बात उनका लगातार ऑफ साइड स्टंप के गेंद के खिलाफ स्लिप पर कैच आउट होना था। वह एक ही तरीके से पूरी सीरीज के दौरान आउट होते हुए नजर आए।
इसके बाद उन गेंदों को न छोड़ने की चाहत ने विराट कोहली के कोचिंग पद्धतियों और परामर्श के प्रति उनके ग्रहणशील न होने पर सवालिया निशान खड़े कर दिए। तो वहीं अब इस बात को लेकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच भरत अरुण की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।
भरत अरुण ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही एस बद्रीनाथ के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम में भरत अरुण ने कहा- देखिए, विराट कोहली जरूर पूछेंगे। यदि आप उसे बदलाव या उस जैसा कुछ सुझाव देते हैं, तो आपके पास एक बहुत अच्छा कारण होना चाहिए कि आप यह सुझाव क्यों दे रहे हैं।
भरत ने आगे कहा- मुझे यकीन है कि वह ऐसा करेगा, क्योंकि वह दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज है। जब आप सुझाव देंगे कि क्या गलत है, तो वह ऐसे प्रश्न पूछेगा कि मुझमें क्या गलत है? और मैं अपने रन कैसे चूक गया? तो इसका जबाव आपके पास होना चाहिए।
खैर, अब कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में खेलने वाले हैं। इस सीरीज में कोहली अच्छा प्रदर्शन कर, चैंपियंस ट्राॅफी से पहले अपनी फाॅर्म को दोबारा हासिल करना चाहेंगे।