This content has been archived. It may no longer be relevant
एशिया कप 2023 का फाइनल 17 सितंबर को खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से मात दी। यही नहीं भारतीय टीम ने इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को आठवीं बार अपने नाम किया। बता दें, भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।
मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका टीम के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। श्रीलंका टीम के किसी भी खिलाड़ी के उनके सामने एक ना चली। मोहम्मद सिराज के अलावा भारतीय टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट अपने नाम किए और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट हासिल किया। इसी के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को उनकी जीत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर कहा कि, ‘बहुत अच्छे टीम इंडिया। आपने काफी अच्छी तरह से खेला और आपको एशिया कप 2023 को जीतने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। हमारे खिलाड़ियों ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।’
भारत ने आठवीं बार एशिया कप 2023 की ट्रॉफी को अपने नाम किया
बता दें, एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका टीम ने काफी खराब बल्लेबाजी की और 50 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका टीम की ओर से सिर्फ दो ही खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा पार कर पाए। भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मिले लक्ष्य को 10 विकेट रहते जीत लिया। इस पूरे टूर्नामेंट में भारत सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 में हारा था।
अब भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रही है जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा। भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। एशिया कप 2023 को तो भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है अब वनडे वर्ल्ड कप की इस शानदार ट्रॉफी को भी वो जीतना चाहेंगे।