प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ही भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को दी मात, पीएम ने पूरी टीम को दी शुभकामनाएं

सितम्बर 18, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

Narendra Modi and Team India (Pic Source-Twitter)

एशिया कप 2023 का फाइनल 17 सितंबर को खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से मात दी। यही नहीं भारतीय टीम ने इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को आठवीं बार अपने नाम किया। बता दें, भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए।

मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका टीम के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। श्रीलंका टीम के किसी भी खिलाड़ी के उनके सामने एक ना चली। मोहम्मद सिराज के अलावा भारतीय टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट अपने नाम किए और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट हासिल किया। इसी के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को उनकी जीत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर कहा कि, ‘बहुत अच्छे टीम इंडिया। आपने काफी अच्छी तरह से खेला और आपको एशिया कप 2023 को जीतने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। हमारे खिलाड़ियों ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।’

भारत ने आठवीं बार एशिया कप 2023 की ट्रॉफी को अपने नाम किया

बता दें, एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका टीम ने काफी खराब बल्लेबाजी की और 50 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका टीम की ओर से सिर्फ दो ही खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा पार कर पाए। भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मिले लक्ष्य को 10 विकेट रहते जीत लिया। इस पूरे टूर्नामेंट में भारत सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 में हारा था।

अब भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रही है जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा। भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। एशिया कप 2023 को तो भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है अब वनडे वर्ल्ड कप की इस शानदार ट्रॉफी को भी वो जीतना चाहेंगे।

विराट की नकल उतार रहा था यह खिलाड़ी, फिर कोहली ने भी… देखें Video

अरे अरे..! सिराज के प्यार में पड़ गई बॉलीवुड की ये खूबसूरत हसीना

वनडे इतिहास में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने वाली टॉप-10 टीम

केएल राहुल के महंगे Car Collection देख दंग रह जाएंगी आंखे…

सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले दुनिया के टॉप-10 बल्लेबाज

इन 10 गेंदबाजों के आगे बुरी तरह फ्लॉप हैं 77 शतक जड़ने वाले विराट कोहली

टाॅप-5 टीमें जिन्होंने वनडे क्रिकेट में बनाया है सबसे ज्यादा बार 400+ स्कोर

Virat Kohli और Babar Azam किसका Car Collection है शानदार..?

वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक चौके जड़ने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

एक ही वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले टॉप-10 गेंदबाज
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है