
राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया है। इसके साथ आरसीबी ने 18 साल बाद आईपीएल ट्राॅफी को अपने नाम किया। तो वहीं, पंजाब किंग्स का ट्राॅफी जीतने का इंतजार आखिराकर एक साल और बढ़ गया है।
इससे पहले पंजाब किंग्स ने साल 2014 के आईपीएल सीजन के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उस सीजन भी उसे हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं, आईपीएल 2025 के सीजन में पंजाब की हार के बाद, टीम की मालिकन प्रीति जिंटा काफी ज्यादा मायूस नजर आईं।
प्रीति के रिएक्शन को लेकर कुछ फोटोज व वीडियोज भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वायरल फोटोज में डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा के चेहरे पर इमोशन साफ नजर आ रहे हैं।
एक एक्स यूजर ने प्रीत जिंटा की इस फोटो को पोस्ट करते हुए एक्स पर लिखा- ‘उम्मीद है कि एक दिन पंजाब किंग्स प्रीति जिंटा के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीतेगी।’
तो वहीं, एक और एक्स यूजर ने लिखा- Preity Zinta की आंखों में आंसू हैं, जैसा कि उम्मीद थी। वह फिर, दिल से टूट गई है। मैंने 2014 में भी ऐसे ही दृश्य देखे थे 💔
आरसीबी टीम का, खिताब जीतने पर होगा सम्मान
दूसरी ओर, पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 रनों से जीत हासिल करने के बाद, राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून को शाम 4 बजे से सम्मान समारोह होने वाला है। हालांकि, इस सेलेब्रेशन से पहले टीम की ओपन बस में एक विक्ट्री परेड भी होने वाली थी, जो विधानसौधा से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम जाने वाली थी। लेकिन ट्रैफिक विभाग से अनुमति ना मिलने और सुरक्षा की वजह से इस परेड को रद्द कर दिया गया है। अब टीम का एक सम्मान समारोह ही स्टेडियम में आयोजित होगा।