बहुत ही जल्द इंग्लैंड के लिए व्हाइट बाॅल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं बेन स्टोक्स, जाने क्या है पूरा मामला 

सितम्बर 25, 2024

No tags for this post.
Spread the love

बहुत ही जल्द इंग्लैंड के लिए व्हाइट बाॅल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं बेन स्टोक्स, जाने क्या है पूरा मामला 

इंग्लैंड के लिए आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नजर आए थे स्टोक्स

Ben Stokes (Pic SOurce-Twitter)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान व दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) बहुत ही जल्द, नेशनल टीम के लिए व्हाइट बाॅल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि वह आखिरी बार इंग्लैंड के लिए लिमिटेड ओवर फाॅर्मेट में टी20 वर्ल्ड कप 2022 और वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नजर आए थे।

हालांकि, अब वह इंग्लैंड ने नए व्हाइट बाॅल कोच ब्रेंडन मैकुलम की अगुवाई में, इंग्लैंड के व्हाइट बाॅल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही मैकुलम को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने साल 2027 तक के लिए तीनों फाॅर्मेट का कोच नियुक्त किया है। साथ ही स्टोक्स और मैकुलम की जुगलबंदी खेल के लंबे फाॅर्मेट में काफी शानदार रही है।

बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज के तीसरे मैच के दौरान स्काई स्पोर्ट्स के साथ एक बातचीत में स्टोक्स ने कहा- अगर मुझे काॅल आती है और बैज (ब्रेंडन मैकुलम) कहते हैं कि क्या आप आकर दोबारा खेलना चाहते हैं, तो निश्चित रूप से मेरी हां होने वाली है। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो मैं बहुत निराश नहीं होने वाला हूं, क्योंकि इसके बाद मैं आराम से रहूंगा और बाकी लोगों को खेलते देखूंगा।

स्टोक्स ने आगे कहा- यह इंग्लैंड की व्हाइट बाॅल टीम के लिए अनुभव करने का बेहतरीन अवसर है कि बैज अपने साथ क्या लाए हैं। वह एक अविश्वसनीय कोच हैं जो पूरी प्रतिबद्धता के साथ बोलते हैं, और यह अच्छा है कि अब सभी तीन टीमें एक ही मैसेज और क्रिकेट खेलने वाली सोच के लिए एक साथ हैं।

मैंने इंग्लैंड के लिए काफी सफेद गेंद वाला क्रिकेट खेला है और खेल के उस प्रारूप में मैंने जो हासिल किया है उससे मैं बहुत खुश हूं। लेकिन ईमानदारी से कहूं, तो अभी तक हमने इस तरह की किसी भी चीज के बारे में बात ही नहीं की है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8