बहुत ही जल्द मुंबई में क्रिकेट एकेडमी में शुरू करेंगे Ajinkya Rahane, सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी

सितम्बर 23, 2024

No tags for this post.
Spread the love

बहुत ही जल्द मुंबई में क्रिकेट एकेडमी में शुरू करेंगे Ajinkya Rahane, सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी

काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं रहाणे 

Ajinkya Rahane (Photo Source: X/Twitter)

अनुभवी भारतीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बहुत ही जल्द क्रिकेट एकेडमी शुरू करने वाले हैं। बता दें कि इसको लेकर रहाणे ने हाल में ही जानकारी दी है, और संबंधित लोगों को धन्यवाद भी किया है।

क्रिकेट एकेडमी खोलने की जानकारी रहाणे ने आज 23 सितंबर, सोमवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। इस पोस्ट में रहाणे ने लिखा- मुंबई में एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेट अकादमी और खेल सुविधा के मेरे दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी, उप मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडनविस जी, श्री अजीत पवार और बीसीसीआई कोषाध्यक्ष आशीष शेलार को धन्यवाद।

यह अकादमी युवा खिलाड़ियों को सर्वोच्च सुविधाओं और मार्गदर्शन के साथ सशक्त बनाएगी, और उस शहर में अगली पीढ़ी के चैंपियनों को बढ़ावा देगी, जहां से मेरी क्रिकेट यात्रा शुरू हुई थी। महाराष्ट्र के उज्जवल भविष्य को प्रेरित करने वाले आपके प्रोत्साहन और नेतृत्व के लिए आभारी हूं।

देखें अजिंक्य रहाणे की यह सोशल मीडिया पोस्ट

ईरानी कप में मुंबई टीम की कमान संभालेंगे रहाणे

गौरतलब है कि आगामी ईरानी कप में अजिंक्य रहाणे मुंबई की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। बता दें कि इस बार ईरानी कप 2024-25 का आयोजन मुंबई की बजाय लखनऊ में होने जा रहा है। शहर के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में यह टूर्नामेंट 1 से 5 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि इस टूर्नामेंट में रहाणे की अगुवाई में मुंबई रेस्ट ऑफ इंडिया (ROI) के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करने वाली है?

दूसरी ओर, आपको 36 वर्षीय रहाणे के बारे में बताएं तो वे इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। रहाणे आखिरी बार टीम इंडिया के लिए जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में हुए टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आए थे।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8