बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान को लगा एक और तगड़ा झटका, Icc ने ठोका बड़ा जुर्माना

अगस्त 26, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Pakistan Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। यही नहीं अब बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है।

स्लो ओवर रेट के चलते आईसीसी ने पाकिस्तान टीम के ऊपर बड़ा जुर्माना लगाया है। दरअसल, आईसीसी ने फैसला सुनाया है कि रावलपिंडी में खेले गए पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट में स्लो ओवर रेट के कारण पाकिस्तान के 6 और बांग्लादेश के 3 अंक काटे जाएंगे। आईसीसी ने पाया कि मैच के दौरान पाकिस्तान ने 6 ओवर और बांग्लादेश ने 3 ओवर देरी से किए थे।

इसके अलावा पाकिस्तान टीम पर मैच फीस का 30% और बांग्लादेश पर 15% जुर्माना भी लगा है। पाकिस्तानी टीम के कप्तान शान मसूद और बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भी अपनी गलती मानकर यह सजा स्वीकार कर ली है। इस जुर्माने के बाद बांग्लादेश टीम WTC पॉइंट्स टेबल में छठे से 7वें नंबर पर फिसल गई है। उसके अब 21 पॉइंट्स हैं। हालांकि WTC पॉइंट्स टेबल में जीत के प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग निर्धारित होती है।

पहले टेस्ट को बांग्लादेश ने अपने नाम किया

बता दें, इस मैच में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी को 6 विकेट पर 448 रन पर घोषित कर दिया था। इसके बाद बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम के 191 रन की बहुमूल्य पारी की बदौलत अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 565 रन बनाए। पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही और 146 रन पर ऑलआउट हो गई। 30 रनों के लक्ष्य को बांग्लादेश ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

भले ही पहले टेस्ट को पाकिस्तान हार चुका है लेकिन दूसरे मुकाबले को टीम जरूर जीतना चाहेगी। दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से रावलपिंडी में शुरू हो रहा है। दो मैच की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे है। दूसरे टेस्ट को अगर मेजबान को जीतना है तो उन्हें अपने तीनों ही डिपार्टमेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।

पाकिस्तान की फूटी किस्मत, 1294 दिनों से नहीं मिली टेस्ट में जीत

इन 5 भारतीय क्रिकेटर्स को है शराब की बुरी लत

‘Golden Bat’ जीतने के लिए शिखर धवन ने किया था ऐसा टोटका

शिखर धवन के 5 बड़े रिकॉर्ड्स, इस मामले में कोहली से भी आगे

पिता बने शाहीन अफरीदी, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म

इंटरनेशनल क्रिकेट में शिखर धवन की टॉप-10 सर्वश्रेष्ठ पारियां-

विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-

VIRAL VIDEO: दोबारा पिता बनने वाले हैं रोहित शर्मा…!

इस टीम ने जीती है सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी

शुभमन गिल की बहन की 10 खूबसूरत और HOT तस्वीरें
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8