युवा तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने इस मैच के दौरान अपना मेडन 5 विकेट हॉल लिया और इसका क्रेडिट जेसन गिलेस्पी को दिया।
बता दें, रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की अपनी पहली पारी में पाकिस्तान ने सभी विकेट खोकर 274 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 262 रन बनाए। इस मैच में पाकिस्तान की ओर से खुर्रम शहजाद ने घातक गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 21 ओवर में 90 रन देकर 6 महत्वपूर्ण विकेट झटके।
खुर्रम शहजाद ने इस मैच में जाकिर हसन, कप्तान नजमुल हसन शांतो, शदमन इस्लाम, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज और तस्कीन अहमद का विकेट झटका। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शहजाद ने जेसन गिलेस्पी को शुक्रिया कहा।
युवा तेज गेंदबाज ने कहा कि, ‘जेसन गिलेस्पी को मुझे प्रोत्साहित करने का क्रेडिट जाता है। उन्होंने मुझे सकारात्मक तरीके से समझाया और मुझे सपोर्ट भी किया।’
बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने जड़ा महत्वपूर्ण शतक
बता दें कि, बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 138 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। लिटन दास के अलावा मेहदी हसन मिराज ने 78 रनों का योगदान दिया। एक समय बांग्लादेश का स्कोर 26 रन पर 6 विकेट था। हालांकि, इसके बाद लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने सातवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 9 रन बनाए हैं। सैम अयूब 6* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।